शिवपुरी:आपने अक्सर देखा होगा जब प्रेमी या प्रेमिका की मौत के बाद दूसरे पार्टनर की हालत खराब हो जाती है. अपने पार्टनर के जाने का गम उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. इस गम का नजारामध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित छतरी गांव में देखने मिला. जहां एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई. नाग की मौत के बाद घायल नागिन अपने साथी के शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती नजर आई. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए.
बताया जा रहा है कि ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी. इसी दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन बाहर आ गए. दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया.