मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वतन के रखवालों को लाखों बहनों का स्नेह प्रेम, शिवपुरी की छात्राओं ने राखियां भेज की कुशलता की कामना - Shivpuri Rakhi sent to soldiers

वतन के रखवालों के लिए शिवपुरी के बदरवास शासकीय मिडिल स्कूल की छात्राओं ने राखियां भेजी है. बक्सपुर स्कूल की छात्राएं प्रतिवर्ष सैनिकों के लिए राखी भेजती हैं. इस संबंध में सेना मुख्यालय ने बताया कि ये रक्षा सूत्र तैनात जवानों तक पहुंचा दी जाएगी.

SHIVPURI RAKHI SENT TO SOLDIERS
शिवपुरी की छात्राओं ने ड्यूटी पर तैनात सैनिकों के लिए भेजा राखी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 7:50 PM IST

शिवपुरी: भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए बदरवास से राखी भेजी गई है. देश और हमारे सुरक्षा में तैनात सैनिकों की कलाइयां रक्षाबंधन पर सूनी न रहें, इसके लिए शासकीय मिडिल स्कूल बक्सपुर की छात्राओं ने उन्हें राखियां भेजकर उनकी कुशलता की मंगल कामना की है.

शासकीय मिडिल स्कूल के छात्राओं ने सैनिको को भेजी राखी (ETV Bharat)

सैनिकों को लाखों बहनों का स्नेह प्रेम

विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविन्द अवस्थी ने बताया कि "भारत की सीमाओं पर 24 घंटे देश सुरक्षा में तैनात राष्ट्र गौरव हमारे सैनिक भाइयों के लिए प्रतिवर्ष बक्सपुर विद्यालय की छात्राएं सैनिकों को रक्षासूत्र राखियां भेजती हैं. इस बार भी विद्यालय की छात्राओं ने त्योहारों पर भी घर न आ पाने वाली सीमाओं पर तैनात सैनिक भाइयों को उत्साहपूर्वक राखियां भेजी हैं और ईश्वर से प्रार्थना की है कि हमारे सैनिक भाई सदैव सुरक्षित और प्रसन्न रहें."

गोविन्द अवस्थी ने इस अवसर पर छात्राओं को बताया कि संपूर्ण राष्ट्र के नागरिकों को देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए. हम इन्हीं के त्याग से शांतिपूर्वक त्योहार मना पाते हैं. देश भर से भेजी जाने वाली राखियों को पाकर सैनिक भाइयों को लाखों बहनों के स्नेह प्रेम का अहसास होता है.

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया तोहफा, सिंगल क्लिक से खातों में डाले 178 करोड़

रिश्तों के त्योहार पर भद्रा का साया, भाइयों की कलाई पर कब बंधेगी राखी, जानें शुभ मुहूर्त

राखी भेज काफी प्रसन्न हैं छात्राएं

शिक्षक जितेंद्र शर्मा, शैलेंद्र धाकड़ की उपस्थिति में उत्साहित छात्राओं ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से राष्ट्र रक्षा में तैनात वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र राखियां भेजकर वे काफी प्रसन्न हैं. वे चाहती हैं कि उनके द्वारा भेजी गई राखियां सैनिक भाइयों तक पहुंचकर उनकी कलाइयों पर सुशोभित हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details