शिवपुरी:मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये की कीमत के फोन को रिकवर किया है. ये सारे फोन चोरी और गुम हुए थे, जिसकी शिकायत उनके मालिकों ने साइबर सेल सहित जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कराई थी. रिकवर किए गए 150 मोबाइल फोन को जिले की साइबर सेल की टीम ने मध्य प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों से बरामद किया है. मंगलवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बरामद हुए फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया.
शिवपुरी पुलिस ने बरामद किए 25 लाख के मोबाइल फोन, असल मालिकों को लौटकर दी खुशी - SHIVPURI 150 PHONES RECOVERED
शिवपुरी पुलिस ने गुम और चोरी हुए करीब 150 मोबाइलों को ढूंढ निकाला और उनके मालिकों को वापस लौटा दिया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 6 hours ago
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि "आज जिन मोबाइलों को उनके असल मालिकों को सौंपा गया है, उसमें से ज्यादातर फोन गुम हुए थे. इन सभी मोबाइल धारकों ने इसकी शिकायत साइबर शाखा सहित जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस इन मोबाइल फोन को ट्रेस कर रही थी. जैसे ही फोन एक्टिव होता था या उसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती थी, हम वहां पहुंचकर उसकी रिकवरी कर लेते थे." एसपी राठौड़ ने साइबर टीम और इस कार्य में लगे अन्य पुलिस कर्मियों की सराहना भी की.
- शिवपुरी में पकौड़ों ने दिया एक परिवार को 'धोखा', सभी 6 लोग पहुंचे अस्पताल
- शिवपुरी में गाय की हत्या की अफवाह, पंचायत ने परिवार का किया बहिष्कार, अब जिंदा मिली गाय
इस साल 500 मोबाइल हो चुके रिकवर
एसपी अमन सिंह ने बताया कि "अभी तक इस साल शिवपुरी पुलिस ने करीब 70 लाख की कीमत के 500 मोबाइलों को बरामद करके उनके असल मालिकों को लौटाया है." बता दें कि साइबर टीम ने रिकवर किए गए 150 मोबाइल को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों जैसे- राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से जब्त किए हैं. अपने मोबाइल को वापस पाकर उनके मालिकों के चेहरे खुशी से खिल गए. सबने पुलिस का धन्यवाद किया".