ETV Bharat / state

गरजे सिंधिया के 60 बुलडोजर और सरकार के 600 कर्मचारी, चाचौड़ा में अवैध कंस्ट्रक्शन ध्वस्त - CHACHAUDA BULLDOZER ACTION

गुना के चाचौड़ा में वन विभाग और पुलिस फोर्स ने वज्र और अग्निशमन वाहन के साथ 900 बीघी जमीन मुक्त कराया. ज्योतिरादित्य सिंधिया और मोहन यादव सरकार के आदेश पर एकसाथ गरजे 60 बुलडोजर.

Chachauda bulldozer action
चाचौड़ा में भू-माफिया के खिलाफ एक साथ गरजे 60 बुलडोजर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:34 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 11:56 AM IST

गुना: गुना जिले के चाचौड़ा तहसील में गुरुवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. वन विभाग की लगभग 900 बीघा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई. ये कार्रवाई बीनागंज रेंज के अंतर्गत खेड़ी कमलपुर और देदला बीट के आरएफ 21 और आरएफ 19 कक्ष में की गई. अतिक्रमण हटाओ अभियान में 60 बुलडोजर लेकर पुलिस व वन विभाग के 600 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे. इसके बाद जब बुलडोजर एक साथ चले तो पूरा इलाका थर्रा गया.

सरकार की सख्ती का असर, भू-माफिया पर बड़ी चोट

मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्ती और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सख्त आदेशों के तहत भू-माफिया के खिलाफ यह अभियान चलाया गया. बीते दिनों गुना दौरे के दौरान सिंधिया ने अवैध कब्जों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस पर जिला प्रशासन ने 16 जनवरी को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके पर भारी पुलिसबल, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, और अश्रु गैस का दस्ता तैनात रहा. इस कार्रवाई के लिए गुना, राजगढ़, ब्यावरा, सुठालिया, राघोगढ़ और राजस्थान के मनोहरथाना से मशीनरी और मानव संसाधन जुटाए गए.

गुना के चाचौड़ा में वन विभाग ने 900 बीघा जमीन मुक्त कराई (ETV BHARAT)

पिछली बार की कार्रवाई में ग्रामीणों ने हमला किया था

बीनागंज रेंज के रेंजर सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान में यह 12वीं बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले पागड़ीघटा में 200 बीघा, बटावदा में 150 बीघा, चारणपुरा में 80 बीघा, सागोडिया में 90 बीघा, और चाचौड़ा में 15 बीघा बहुमूल्य वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है. वहीं, बीनागंज रेंज में अवैध कब्जों की समस्या वर्षों पुरानी थी. इस बार की कार्रवाई ने प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के बीच बेहतर तालमेल दिखाया. बता दें कि 2016 में कमलपुर क्षेत्र में वन भूमि से कब्जा हटाने के दौरान वन विभाग के अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. उस समय हिंसा के कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी थी. इस बार प्रशासन और पुलिस के बीत बेहतर समन्वय दिखा.

भू-माफिया और कब्जा करने की फिराक में थे

वन मंडल अधिकारी अक्षय राठौर ने बताया "लगभग 900 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है. 60 जेसीबी और लगभग 600 अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. 12 सालों से इस अतिक्रमण के बाद अतिक्रमणकारी और भूमि पर अतिक्रमण करना चाहते थे. लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग के बाद इस अतिक्रमण को हटाया गया." इस दौरान चांचौड़ा एसडीएम रवि मालवीय, एसडीओपी दिव्या राजावत, तहसीलदार और बीनागंज रेंजर सौरभ द्विवेदी आदि मौजूद रहे.

गुना: गुना जिले के चाचौड़ा तहसील में गुरुवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. वन विभाग की लगभग 900 बीघा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई. ये कार्रवाई बीनागंज रेंज के अंतर्गत खेड़ी कमलपुर और देदला बीट के आरएफ 21 और आरएफ 19 कक्ष में की गई. अतिक्रमण हटाओ अभियान में 60 बुलडोजर लेकर पुलिस व वन विभाग के 600 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे. इसके बाद जब बुलडोजर एक साथ चले तो पूरा इलाका थर्रा गया.

सरकार की सख्ती का असर, भू-माफिया पर बड़ी चोट

मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्ती और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सख्त आदेशों के तहत भू-माफिया के खिलाफ यह अभियान चलाया गया. बीते दिनों गुना दौरे के दौरान सिंधिया ने अवैध कब्जों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस पर जिला प्रशासन ने 16 जनवरी को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके पर भारी पुलिसबल, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, और अश्रु गैस का दस्ता तैनात रहा. इस कार्रवाई के लिए गुना, राजगढ़, ब्यावरा, सुठालिया, राघोगढ़ और राजस्थान के मनोहरथाना से मशीनरी और मानव संसाधन जुटाए गए.

गुना के चाचौड़ा में वन विभाग ने 900 बीघा जमीन मुक्त कराई (ETV BHARAT)

पिछली बार की कार्रवाई में ग्रामीणों ने हमला किया था

बीनागंज रेंज के रेंजर सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान में यह 12वीं बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले पागड़ीघटा में 200 बीघा, बटावदा में 150 बीघा, चारणपुरा में 80 बीघा, सागोडिया में 90 बीघा, और चाचौड़ा में 15 बीघा बहुमूल्य वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है. वहीं, बीनागंज रेंज में अवैध कब्जों की समस्या वर्षों पुरानी थी. इस बार की कार्रवाई ने प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के बीच बेहतर तालमेल दिखाया. बता दें कि 2016 में कमलपुर क्षेत्र में वन भूमि से कब्जा हटाने के दौरान वन विभाग के अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. उस समय हिंसा के कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी थी. इस बार प्रशासन और पुलिस के बीत बेहतर समन्वय दिखा.

भू-माफिया और कब्जा करने की फिराक में थे

वन मंडल अधिकारी अक्षय राठौर ने बताया "लगभग 900 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है. 60 जेसीबी और लगभग 600 अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. 12 सालों से इस अतिक्रमण के बाद अतिक्रमणकारी और भूमि पर अतिक्रमण करना चाहते थे. लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग के बाद इस अतिक्रमण को हटाया गया." इस दौरान चांचौड़ा एसडीएम रवि मालवीय, एसडीओपी दिव्या राजावत, तहसीलदार और बीनागंज रेंजर सौरभ द्विवेदी आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 17, 2025, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.