नई दिल्ली : विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डी, पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (निशानेबाजी), ओलंपिक कांस्य विजेता हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार को शुक्रवार, 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला.
4 खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (एनएसए) हर साल खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों में किसी खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.
🏆#NationalSportsAwards🏆
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
Double medalist at the #ParisOlympics @realmanubhaker receives Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024 from President Droupadi Murmu @rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/CQkXIgYlVr
सिंगापुर में खिताबी मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर डोमराजू गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने. वहीं, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में डबल कांस्य पदक जीतने के बाद पेरिस में खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाले पहली भारतीय एथलीट बनीं.
🏆#NationalSportsAwards🏆
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
President Droupadi Murmu confers Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024 on World Chess Champion @DGukesh at Rashtrapati Bhavan
@rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/Y2J6vdu4yI
दूसरी ओर, हरमनप्रीत सिंह ने भारत को पुरुष हॉकी में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाया, जबकि प्रवीण ने पैरालिंपिक में ऊंची कूद टी64 में स्वर्ण पदक जीता.
🏆#NationalSportsAwards🏆
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
Men’s Hockey Team Captain Harmanpreet Singh (@13harmanpreet) receives the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024 from President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan@rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/5j4X13ffE2
32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिए गए जिनमें से 17 पैरा एथलीट हैं. अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और पुरूष हॉकी टीम के सदस्य जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं.
🏆#NationalSportsAwards🏆
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
Boxer Saweety receives #ArjunaAward 2024 from President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. She has won a Gold medal 🏅 at the IBA women’s world boxing championship.@rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/Jocv2SOp7F
अर्जुन पुरस्कार पिछले चार वर्षों में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल भावना और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है.
दो दिग्गजों को अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम)
पूर्व साइकिल चालक सुच्चा सिंह और पूर्व पैरा-तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) दिया गया. यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और प्रेरित करने के लिए दिया जाता है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेलों में योगदान दिया है और सक्रिय खेल करियर से संन्यास लेने के बाद भी खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देना जारी रखते हैं.
🏆#NationalSportsAwards🏆 #ParaArcher Rakesh Kumar from #Katra receives the prestigious #ArjunaAward from President Droupadi Murmu in recognition of his outstanding achievements in sports @rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/60P3aNfW5F
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
ये कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित
सुभाष राणा (पैरा-शूटर), दीपाली देशपांडे (शूटिंग) और संदीप सांगवान (हॉकी) को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला, जबकि एस मुरलीधरन (बैडमिंटन) और अरमांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल) को आजीवन श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
🏆#NationalSportsAwards🏆
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
President Droupadi Murmu confers the #DronacharyaAward 2024 on Subhash Rana for his exceptional coaching and helping athletes excel in international events of para-shooting@YASMinistry@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/im1Cg1Bidj
द्रोणाचार्य पुरस्कार लगातार उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले कोचों को दिया जाता है, साथ ही खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने के लिए भी दिया जाता है.
🏆#NationalSportsAwards🏆
— PIB India (@PIB_India) January 17, 2025
Deepali Deshpande receives the #DronacharyaAward 2024 from President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan for her exceptional coaching in shooting.@rashtrapatibhvn @YASMinistry #NationalSportsAwards2024 pic.twitter.com/sLzmkxi15z