छिंदवाड़ा: जानी-मानी आध्यात्मिक विचारक और मोटिवेटर ब्रह्माकुमारी शिवानी 4 फरवरी को छिंदवाड़ा में लोगों को जीवन जीने की कला के गुर सिखाएंगी. बीके शिवानी के पहली बार छिंदवाड़ा आ रही हैं. दशहरा मैदान में अपने उद्बोधन के जरिए वह लोगों को सरल जीवन प्रबन्धन की सीख देंगी.
कौन हैं ब्रह्माकुमारी शिवानी
ब्रह्माकुमारी शिवानी जी ने विगत दो दशक से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नियमित विद्यार्थी हैं. इन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग का गहन अध्ययन किया है. पुणे विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने दो वर्षों तक पुणे के भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में व्यख्याता के रूप में कार्य किया. टेलिविजन के माध्यम से देश-विदेश में प्रवचन देती हैं.
- धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को बताया डॉक्टर, ऐसे करता हूं सभी का इलाज
- आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हुआ उज्जैन, संपूर्ण भारत में गीता के ज्ञान का होगा प्रचार
सुबह सात बजे से नौ बजे तक होंगे प्रवचन
बहन बीके शिवानी 4 फरवरी को सुबह 7 बजे से 9 तक दशहरा मैदान में प्रवचन देंगी. इसमें हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. आयोजकों ने बताया कि आगंतुकों के लिए दो पहिया वाहनों की पार्किंग पटेल कॉलोनी के मंगल भवन के सामने और चौपहिया वाहनों का पार्किंग श्रीनाथ स्कूल ग्राउंड में निर्धारित किया गया है.
पहली बार छिंदवाड़ा आ रही हैं बीके शिवानी
जबलपुर से आईं महाकौशल प्रभारी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने प्रेस वार्ता में कहा "छिंदवाड़ावासियों का सौभाग्य है कि कई वर्षों के इंतजार के बाद छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार यह ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. छिंदवाड़ा वासियों को अनुभवी और प्रेरक आध्यात्मिक वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का सान्निध्य प्राप्त होगा. छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना के सांसद विवेके (बंटी) साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले से भी हजारों समाजसेवी, चिकित्सक, शिक्षाविद एवं आध्यात्म-प्रेमी शामिल होंगे.