शहडोल: मध्य प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का जो सिलसिला शुरू हुआ था. सभी संभागों में जो रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव कराए जा रहे हैं. उसमें 7वां रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आज शहडोल जिले में आयोजित किया गया. जिसमें कई उद्यमी शामिल हुए और इस आदिवासी अंचल में कई बड़े-बड़े उद्यमियों ने जमकर निवेश करने की घोषणा भी की है.
आदिवासी अंचल में जमकर बरसाए पैसे
शहडोल संभागीय मुख्यालय में हुए रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में गुरुवार को उद्योगपतियों ने जमकर पैसे बरसाए या यूं कहें की इन्वेस्टमेंट की घोषणा की. सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि "इस कार्यक्रम में खासतौर से 5000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्र की हस्तियां इस इन्वेस्टर मीट में शामिल हुईं. 3000 से अधिक एमएसएमई के प्रतिभागियों ने भी अपना पंजीयन कराया हुआ था.
जो सभी अपने इंडस्ट्री की बड़ी संभावना लेकर यहां पहुंचे थे. अधिकांश ऊर्जा, खनिज, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानकी और पर्यटन के क्षेत्र में उद्योगपतियों ने इन्वेस्टमेंट के लिए इंटरेस्ट से जताया है. इसमें बड़े पैमाने पर हमारे बीच इन्वेस्टमेंट आया है.
टोटल कितने का हुआ निवेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि "शहडोल में हुए रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 32 हजार करोड़ के लगभग इन्वेस्टमेंट आया है. या यूं कहें कि आज का हमारा बिजनेस हुआ है. पूरे प्रदेश को लेकर बात करें तो प्रदेश में हमारे लिए अभी तक सातों इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में शहडोल में जिस प्रकार से इन्वेस्टमेंट आया है. वह हमारे कल्पना से परे था. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुद इतनी उम्मीद नहीं थी, दो, चार 5000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आ जाए तो बहुत है, क्योंकि शहडोल हमारा अभी कई मामलों में पिछड़ा हुआ है, लेकिन आप देखिए कि कई ग्रुप ऐसे हैं. जो अकेले ही तीन-तीन हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं.
आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने शहडोल में आयोजित " regional industry conclave" में 572 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित होने वाली 30 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, जिससे 2600 से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। #RICShahdol @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/K8Bw2BZiBz
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) January 16, 2025
शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स ढाई हजार करोड़ के लगभग, टीएमटी सरिया वालों ने 3000 करोड़ के लगभग का इन्वेस्टमेंट करने की बात कही. रिलायंस का 6000 करोड़ का अब तक का इन्वेस्टमेंट चल रहा है. 40 हज़ार करोड़ तक आने वाले समय में इसको जाना है. 1000 करोड़ का बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने भी इन्वेस्टमेंट की बात कही है."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में आयोजित 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव #RICShahdol https://t.co/HwmN5jgbfn
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) January 16, 2025
कई बड़ी कंपनियों ने दिखाया इंटरेस्ट
शहडोल जिले में जिन बड़ी कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है. उसमें टोरंटो पावर लिमिटेड ने शहडोल में 18 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है. जिसमें 7000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. बजरंग पावर खनन के क्षेत्र में जो टीएमटी सरिया वाला ग्रुप है, 3300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने का आशय पत्र के साथ अपनी भागीदारी बढ़ाई है. जिसमें डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स खनन के क्षेत्र में ढाई हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान की बात कही है. जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
हमारे उद्योगपति भारत को पुनः सोने की चिड़िया के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।#RICShahdol pic.twitter.com/blLs1A4Rn4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 16, 2025
- शहडोल में होगी पैसों की बारिश, इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में लगेगा उद्योगपतियों को जमावड़ा
- जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभांरभ आज, ताइवान, मलेशिया और यूके करेंगे मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट
सैकड़ों एकड़ जमीन का हुआ आवंटन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि "शहडोल जिले में उद्योगपतियों ने अपना अच्छा रुझान दिखाया है. यह बड़े खुशी की बात है. आज शहडोल में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शहडोल में 102 इकाइयों को आज 401 एकड़ भूमि भी आवंटित की गई है. जिसमें 3561 करोड़ से अधिक का निवेश और 9561 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है."