सतना : सतना जिले के चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष पर आरोप है कि बीते वर्ष क्षेत्र में अवैध उत्खनन को रोकने गई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्रता की गई थी. यहां तक कि नगर परिषद अध्यक्ष पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने टीम को चप्पल मारी. इसके बाद चित्रकूट थाने में नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. अब ये मामला एक साल बाद फिर गर्म हो चला है. दरअसल, नगर परिषद अध्यक्ष पर लगे केस को लोकहित बताकर वापसी करने की तैयारी है.
मुख्यमंत्री पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष के घर
गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने चित्रकूट में समग्र विकास की समीक्षा बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही पुलिसकर्मी पर चप्पल मारने एवं प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता करने की आरोपी नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल के घर भी पहुंचे. इसके बाद अब नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज प्रकरण को वापसी लेने का पत्र जारी किया गया है.
लोक अभियोजन संचालनालय द्वारा पत्र जारी
इस मामले पर मध्यप्रदेश लोक अभियोजन संचालनालय से प्रभारी संयुक्त संचालक ने 16 दिसंबर को जिला अभियोजन अधिकारी को पत्र लिखकर नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल पर लगाए गए प्रकरण को लोकहित का मामला बताते हुए प्रकरण का पुनः परीक्षण के बाद मामला वापस लेने की बात कही है. ऐसे में यह मामला फिर से गर्मा गया है. बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल द्वारा पुलिसकर्मी पर चप्पल से हमला कर प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी टीम
बता दें कि बीते वर्ष 17 जनवरी 2023 को चित्रकूट के क्षेत्र सुरंगी ग्राम में अवैध उत्खनन की सूचना प्रशानिक अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने दी थी. जिसके बाद मौके पर अवैध उत्खनन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम सुरंगी गांव पहुंची. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने कुछ लोगों को पकड़ा लिया, वहीं, कुछ समय बाद चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल सुरंगी पहुंची. साधना पटेल ने अवैध उत्खनन पर कार्रवाई रही टीम का विरोध किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस से नगर परिषद अध्यक्ष की बहस हो गई.
- "अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट धाम का विकास", मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताई रूपरेखा
- सीएम मोहन यादव ने चित्रकूट को दी करोड़ों की सौगात, चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाने का ऐलान
फुटेज में पुलिसकर्मी को चप्पल मार रही साधना पटेल
बहस के बाद नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल सहित अन्य लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया. साथ ही प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन में जब्त किए गए वाहनों को छुड़ाकर वहां से भाग निकले. इस घटना के फुटेज लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिए थे. इन्हीं फुटेज में नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल एक पुलिसकर्मी पर चप्पल से हमला करते दिखाई दे रही हैं. इस मामले की शिकायत पर चित्रकूट पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 18/23 के तहत नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल सहित अन्य लोगों पर धारा 294, 353, 332, 506, 379, 147, 148, 149, 186 के तहत अपराध दर्ज किया गया था.