शिवपुरी : जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना थाना क्षेत्र में नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी गई है. यहां के ग्राम कफार में पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने एक मकान पर छापामार कार्रवाई कर वहां से भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद जब्त किया है. खाद बनाने वाला ग्रामीण और उसके स्वजन मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने बने हुए खाद सहित खाद बनाने का कच्चा मटेरियल भी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है.
खाद की किल्लत के बीच पुलिस को मिला नकली खाद का जखीरा, फैक्ट्री सील कर लाखों का माल जब्त - FAKE FERTILIZER IN MP
खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम कफार में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, घर पर चल रहा था नकली खाद बनाने का काम.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 20, 2024, 10:41 AM IST
जानकारी के अनुसार खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कफार निवासी रसीभान लोधी अपने घर में अवैध रूप से नकली डीएपी खाद का निर्माण कर रहा है. सूचना पर जब पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी तो वहां इफ्को कंपनी के नाम से नकली डीएपी खाद की पैकिंग की जा रही थी. पुलिस ने मौके से इफ्को कंपनी की पैकिंग वाले 50 कट्टे नकली डीएपी खाद, 10 कट्टे मोजक डीएपी और 70 कट्टे बिना प्रिंट किए हुए कच्चा मटेरियल जब्त किया है. इसके अलावा 60 खाली कट्टे, एक सिलाई मशीन भी जब्त की गई है.
लैब भेजे गए खाद के सैंपल
मौके पर उर्वरक निरीक्षक राजेन्द्र राजपूत और कृषि विस्तार अधिकारी राजकुमार दुबे ने नमूना लिया है और परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा है. पुलिस ने आरोपी रसीभान लोधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 487/2024 धारा 3/7 ईसी एक्ट व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी रसीभान लोधी मौके से फरार हो गया. खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के मुताबिक, '' आरोपी रसीभान लोधी द्वारा उर्वरक का अवैध रूप से भंडारण व कालाबाजारी करने पर ईसी एक्ट व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है.''