शिवपुरी.कोलारस थानांतर्गत अग्रवाल धर्मशाला के पीछे रहने वाले एक युवक ने शिवपुरी निवासी एक युवती से दे साल पहले शादी की थी. शादी के तीन महीने बाद वह पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और मारपीट कर उसे मायके भगा दिया, लेकिन हद तो तब हो गई जब युवक उसी रिश्तेदार की पत्नी को को लेकर भाग गया, जिसने उसकी शादी कराई थी. पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.
क्या है पूरा मामला?
अनंतपुर ट्रस्ट शिवपुरी के पीछे निवासरत हेमलता की शादी 18 मई 2022 को भरत पुत्र गयाजीत कुशवाह के साथ हुई थी. शादी के तीन महीने तक तो सब कुछ सही चला लेकिन इसके बाद हेमलता का पति भरत उसे प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि वह बार-बार पिता के घर से दहेज में पांच लाख रु और लेकर आने को कहने लगा. जब मामले की शिकायत हुई तो रिश्तेदारों की पंचायत बुलाई गई. इस पंचायत में संबंध कराने वाले रिश्तेदार राजाराम को भी बुलाया गया. पंचायत में भरत ने वादा किया कि वह अब हेमलता को प्यार से रखेगा लेकिन इसके बाद भी उसकी प्रताड़ना जारी रही.