सागर: सागर शहर में पिछले 3 दिन से चल रहा विवाद लोगों ने आपस में सुलझा लिया है. पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई. दोनों पक्षों के बीच फिर से उसी स्थान पर मंदिर निर्माण को लेकर सहमति बन गई. तोड़ा गया मंदिर उसी परिसर में 700 वर्ग फीट में बनाया जाएगा. एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर की मौजूदगी में विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा दोनों पक्षों से बातचीत की गई. बातचीत के दौरान बीच का रास्ता निकाला गया.
जैन मंदिर परिसर में फिर बनेगा हिंदुओं का मंदिर
जिस जैन मंदिर परिसर में हिंदुओं के मंदिर को बीते शनिवार को तोड़ा गया, उसी स्थान पर मंदिर बनाने पर सहमति हुई. पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया "3 दिन से चल रहे विवाद को खत्म कर दिया गया है. हम सब एक परिवार के सदस्य के तौर पर बैठे और चर्चा की. परिवार में जब कभी गलतफहमियां हो जाती हैं तो उनको इसी तरह से चर्चा के जरिए समाप्त किया जाता है. जो कुछ भी घटनाक्रम असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया, वह निंदनीय है."
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा "समाज में जहर फैलाने की कोशिश करने वालों को सहन नहीं किया जाएगा. ऐसे असामाजिक तत्व समाज पर कलंक हैं. असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां तक मंदिर के टूटने का मामला है तो जैन मंदिर के ट्रस्ट द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 700 वर्ग फीट जमीन दी जाएगी, जहां फिर से मंदिर बनेगा." बता दें कि तनाव के बाद मंदिर विवाद को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन की पहल पर जिला प्रशासन और दोनों पक्षों की बैठक हुई.
- सागर में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद जमकर बवाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
- सागर में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, शहरवासियों ने दिखाई सूझबूझ, ऐसे नाकाम की बड़ी साजिश
दुकानदारों से दुकानें खोलने की अपील
बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति और भाईचारे के आधार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके बाद विधायक और अफसरों ने सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों के साथ कोतवाली से रामबाग मंदिर तक पैदल भ्रमण किया और सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान खोलने की अपील की. साथ ही पहले जैसा आपसी भाईचारा, प्रेम सद्भाव बनाए रखने की अपील की. वहीं, विवाद का निपटारा होने के बाद दोनों पक्षों के लोग खुश दिखे.