राजगढ़/पन्ना: सियाचीन से कन्याकुमारी तक साइकिल से भारत भ्रमण पर निकली सोलो साइकिलिस्ट आशा मालवीय का पन्ना पहुंचने पर पन्ना कलेक्टर द्वारा स्वागत किया गया. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की पर्वतारोही और साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के संदेश के साथ साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण किया.
28 राज्यों में 26 हजार किलोमीटर का सफर पूरा करेंगी सोलो साइकिलिस्ट आशा
राजगढ़ जिले की ग्राम नाटाराम निवासी सोलो साइकिलिस्ट व एथलीट आशा ने यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की थी. यह यात्रा देश के 28 राज्यों के 26 हजार किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए राजधानी नई दिल्ली में समाप्त होगी. यात्रा के दौरान पन्ना पहुँचने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने आशा मालवीय का स्वागत किया.
- यूट्यूबर बनने भारत भ्रमण पर निकला मूकबधिर निकुंज, पीएम से बताना चाहता है बेरोजगारी का सच
- वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर पर निकला पूर्व क्रिकेटर, जोंटी रोड्स और सैयद किरमानी ने किया भोपाल से दिल्ली का सफर, वीडियो वायरल
स्वागत के दौरान पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने आशा को शुभकामनाएं देते हुये कहा "आपने जम्मू-कश्मीर, सियाचिन और देश के अन्य कई प्रांतों में अकेली महिला के रूप में लगभग 16,300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी की. जो न केवल एक अद्वितीय उपलब्धि है बल्कि आपकी अदम्य इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और मेहनत का प्रतीक भी है. यह साहसिक कार्य न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में बदलाव लाने का एक उदाहरण प्रस्तुत करता है."
आगे उन्होंने कहा "पन्ना आगमन ने जिले के स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों को न सिर्फ जागरूक किया, बल्कि उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का हौसला भी दिया. आपकी इस अनूठी पहल और अथक प्रयासों के लिए पन्ना कलेक्टर एवम पन्ना पुलिस की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं."
आशा ने 24 जून 2024 को कन्याकुमारी से शुरू की थी यात्रा
सोलो साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने कहा "मैंने कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में यात्रा शुरू की थी. 24 जून 2024 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. जिसमें अभी तक 16300 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर चुकी हूं. मैं महिलाओं को एक संदेश देना चाहती हूं कि महिलाओं को आगे आने की जरूरत है."