भोपाल: राजधानी में बीते 24-25 फरवरी को जिस होटल में देश-विदेश से आए निवेशकों को ठहराया गया था. उसको नगर निगम भोपाल ने नोटिस जारी किया है. होटल प्रबंधन को बकाया संपत्तिकर नहीं जमा करने पर नोटिस दिया गया है. 24 फरवरी को कुर्की की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन ग्लोबल इंवेस्टर समिट को देखते हुए यह कार्रवाई टाल दी गई. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब जीआईएस निपट चुका है. यदि होटल प्रबंधन नगर निगम का बकाया संपत्ति कर नहीं चुकाता, तो कुर्की के लिए अगली तारीख तय की जाएगी.
होटल पर बकाया 36 लाख रुपए का कर
नगर निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है, "होटल पलाश रेसीडेंसी बाणगंगा पर नगर निगम का 36,72,268 रुपए का राजस्व कर बकाया है. ऐसे में होटल के खिलाफ धारा 175 के तहत कुर्की की कार्रवाई 24 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे की जानी है. नोटिस में आगे लिखा था कि इस दिनांक को कोई भी व्यक्ति परिसर में प्रवेश न करे. कुर्की की कार्रवाई के समय आपको क्षति हो सकती है और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है." हालांकि, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के चलते ये डेट आगे बढ़ा दी गई.
जोन क्रमांक 21 के जोनल प्रभारी शैलेष चौहान ने बताया, "पलाश रेसीडेंसी द्वारा लंबे समय से संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. हम कई बार रिमाइंडर भेज चुके हैं. अब कुर्की का नोटिस लगाया गया था, लेकिन जीआईएस के कारण कार्रवाई टाल दी थी. पलाश के अधिकारियों से भी बात की है, उन्होंने कुछ और समय मांगा है. यदि तय समय सीमा में करों का भुगतान नहीं किया जाता, तो नगर निगम कुर्की की अगली तारीख तय करेगा."
- वक्फ बोर्ड की जमीन पर सरकार अधिग्रहण क्यों नहीं कर सकती? जबलपुर के बाद इंदौर में सुनवाई
- ढाई करोड़ की दुकानें, 5 करोड़ की जमीन, करोड़पति निकला शिवपुरी का सरकारी मास्साब
संपत्ति कर के नोटिस से हुई किरकिरी
बता दें कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट में देश-विदेश से आए मेहमानों को पलाश समेत अन्य होटलों में ठहराया गया था, लेकिन पलाश के गेट पर ही संपत्ति कर नहीं चुकाने का नोटिस चस्पा था. इसे देखकर कुछ मेहमानों ने ही इसकी फोटो ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. ऐसे में मेहमानों के सामने पलाश रेसीडेंसी की किरकिरी भी हुई फिर भी अधिकारियों ने उस नोटिस को नहीं हटाया.