मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 साल की छात्रा के साथ पहचान के युवक ने की हैवानियत, घर छोड़ने के बहाने ले गया था वेयर हाउस - Devilish act with Minor in Shivpuri - DEVILISH ACT WITH MINOR IN SHIVPURI

सप्लीमेंट्री का एग्जाम देकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. कोलारस थानांतर्गत पड़ोरा ओवर ब्रिज के पास युवक ने छात्रा को वेयर हाउस ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया. आरोपी ने 14 साल की नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट दी थी.

DEVILISH ACT WITH MINOR IN SHIVPURI
14 साल की छात्रा के साथ पहचान के युवक ने की हैवानियत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 1:33 PM IST

शिवपुरी. जिले के कोलारस थानांतर्गत एक युवक ने 14 साल की नाबलिग छात्रा के साथ हैवानियत को अंजाम दिया है. कथित तौर पर पहचान के युवक ने घर छोड़ने के बहाने बाइक से लिफ्ट दी थी. जानकारी के मुताबिक बदरवास कस्बे की रहने बाली 14 साल दस माह की नाबालिग 28 मई को दसवीं कक्षा का सप्लीमेंट्री एग्जाम देने शिवपुरी गई थी.

काम के बहाने से ले गया था वेयरहाउस

छात्रा एग्जाम देने के बाद बापस घर जाने के लिए शहर के गुना वायपास बस में सवार होने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान उसे बदरवास का रहने बाला सोनू केवट उसे मिल गया. सोनू ने छात्रा को बाइक से बदरवास छोड़ने के लिए बाइक पर बैठा लिया था. इसके बाद सोनू केवट पड़ौरा चौराहा के पास छात्रा को कुछ काम का बहाना देकर प्रेमलता वेयरहाउस में ले गया. जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मारने धमकी देते हुए बस स्टैंड पर छोड़ कर भाग गया.

Read more -

इंदौर में युवक से नाबालिग युवती की सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक डरी-सहमी छात्रा ने सोमवार को हिम्मत जुटाकर परिजनों के साथ कोलारस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जल्दी ही इस मामले में आरोपी सोनू केवट को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details