शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र के पड़रा गांव में एक स्कूली छात्रा पर आमदखोर सियार ने हमला कर दिया. छात्रा काे बचाने आई दो महिलाओं को भी उसने जख्मी कर दिया. छात्रा को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे शिवपुरी रेफर किया गया है.
बच्ची की चीख-पुकार सुन बचाने पहुंची पास में काम कर रही दो महिलाएं
जानकारी के अनुसार छह साल की रितिका सोमवार को स्कूल से लौट रही थी. पहाड़िया के पास अचानक एक आदमखोर सियार ने उस पर हमला कर दिया. सियार छात्रा को घसीट कर ले जाने लगा. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर दो महिलाएं दौड़कर वहां पहुंची और उसे सियार से छुड़ाने की कोशिश करने लगीं. जिस पर सियार ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया.
घायल बच्ची के पिता शोभाराम (Etv Bharat) तीनों घायलों को उपचार के लिए पिछाेर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां छात्रा की हालत गंभीर होने के चलते उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. बच्ची के पिता शोभाराम का कहना है "बच्ची को 25 टांके आए हैं. अगर रितिका को बचाने के लिए महिलाएं नहीं आई होतीं तो न जाने क्या हो जाता." दोनों महिलाओं का उपचार पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है.
सियार पहले भी वहां से गुजरने वाले कई लोगों पर कर चुका है हमला
बताया जा रहा है कि आदमखोर सियार इससे पहले भी वहां से गुजरने वाले कई लोगों व स्कूली छात्रों पर हमला कर चुका है. ग्रामीणों के अनुसार सियार के मुंह इंसान का खून लग गया है. वह हमेशा इस ताक में बैठा रहता है कि कोई बच्चा या ग्रामीण उसकी चपेट में आ जाए. उसे जब भी कोई अकेला इंसान दिखता है, वह उस पर हमला कर देता है.
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस खूंखार सियार की जानकारी क्षेत्रीय बीट गार्ड, डिप्टी रेंजर आदि को भी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे सियार के हमले का खतरा बना रहता है.