मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में बुजुर्ग पुजारी की पेड़ से बांधकर की पिटाई, वजह जानकर पीट लेंगे माथा - SHIVPURI ELDERLY BABA BEATEN UP

शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में पानी भरने के विवाद में एक बुजुर्ग पुजारी को पेड़ से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है.

SHIVPURI ELDERLY BABA BEATEN UP
शिवपुरी में बुजुर्ग पुजारी की पेड़ से बांधकर की गई पिटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 10:49 AM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फतेहपुर क्षेत्र में पानी भरने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग पुजारी की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई है. मारपीट का आरोप पीड़ित बुजुर्ग के परिवार वालों पर ही लगा है. बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी में पानी भरने के विवाद में बुजुर्ग से मारपीट

दरअसल, शुक्रवार को कोतवाली थाना के फतेहपुर क्षेत्र में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस झगड़े में बुजुर्ग बाबा के साथ मां-बेटे ने मिलकर मारपीट की है. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला बाबा की जटाओं को पकड़कर पिटाई करती हुई दिख रही है. वहीं थोड़ी देर बाद एक युवक बाबा को रस्सियों के सहारे पेड़ से बांधकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है. बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले उसी के परिवार के ही लोग बताए गए हैं.

ये भी पढें:

मुरैना में पेट्रोल पंप पर लूट, बंदूक लेकर केबिन में घुसे बदमाश, कर्मचारियों की सिट्टी पिट्टी गुम

पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी महिला की धुनाई

पेड़ से बांधकर की बुजुर्ग पुजारी की पिटाई

पीड़ित बाबा ने बताया कि ''पहले मैं चक्क गांव में स्थित मंदिर पर पूजापाठ करता था. कुछ दिन पहले स्वजनों के कहने पर मैं फतेहपुर क्षेत्र में रहने लगा था. शुक्रवार सुबह मैं पानी भरने के लिए बोरवेल पर गया. इसी दौरान परिवार के 4 लोग भी मौके पर आ गए. इन लोगों ने पानी भरने को लेकर विवाद शुरू कर दिया. बाद में सभी ने मिलकर मेरे बाल पकड़कर मारपीट कर दी.'' आरोपियों का इतने में मन नही भरा तो बाबा को पेड़ पर रस्सी से बांधकर मारपीट की. इस पूरे मामले कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि ''बाबा की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details