कटनी: कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी चौकी अंतर्गत माई जी नदी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारने के बाद दूसरे बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है.
बाइक को कार चालक ने मारी टक्कर
खरहनी फाटक के पास रफ्तार का कहर दिखाई दिया. दरअसल, सोमवार को सुबह करीब 9 बजे खरैवा गांव के रहने सौरभ अपनी बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि सौरभ हवा में उछलकर दूर गिरा. वहीं कार ने आगे जाकर एक और बाइक सवार को चपेट में लिया. सौरभ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
टक्कर मारकर कार चालक फरार
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बाइक को टक्कर मारकर कार भागते हुए दिखाई दे रही है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी थी और कार को जब्त कर लिया था. फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था.
- शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला
- प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने जा रहा था परिवार, सड़क हादसे का हुआ शिकार, एक की मौत
आरोपी कार चालक गिरफ्तार
इस मामले में खिरहनी चौकी प्रभारी महेन्द्र जायसवाल ने कहा, "कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी चौकी अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सीसीटीवी में कैद हुई. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार खैरवा रीठी निवासी सौरभ राय 23 वर्षीय को सामने से जोरदार टक्कर मारी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है." बता दें कि पुलिस ने देर शाम आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है."