मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बिजली कटी तो गाड़ी से बांध ले जाऊंगा, 33 केवी का करंट लगाऊंगा', शिवपुरी बीजेपी नेता की लाइनमैन को धमकी - BJP leader Audio viral - BJP LEADER AUDIO VIRAL

शिवपुरी जिले में बिजली संकट को लेकर बीजेपी नेता पृथ्वीराज जादौन ने एक लाइनमैन को पीटने की धमकी दी. बीजेपी नेता ने लाइनमैन से कहा "अगर बिजली कटी तो तू पिटेगा, गाड़ी से बांधकर ले जाऊंगा और 33 केवी का करंट भी लगाऊंगा."

BJP leader Audio viral
बीजेपी नेता ने लाइनमैन को धमकाया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 11:34 AM IST

शिवपुरी।जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली संकट से लोग परेशान हैं. इसे देखते हुए भाजपा जिला मंत्री पृथ्वीराज जादौन ने लाइनमैन को फोन लगाकर धमकाया. धमकाते हुए बीजेपी नेता पृथ्वीराज जादौन ने कहा "पूरे क्षेत्र में रात को लाइट सप्लाई करो. अगर नहीं कर पा रहे हो तो वहां से भाग जाना. नहीं तो जनता पीटेगी. मैं कल खुद वहां आता हूं. न सिर्फ तुझे पीटूंगा बल्कि गाड़ी से बांधकर तेरे अधिकारी के पास ले जाऊंगा और 33 केवी का करंट भी लगाऊंगा."

दिन में भले ही बिजली न दो, रात में जरूरी है

बता दें कि छर्च क्षेत्र में पूरी रात बिजली काटी जा रही है. इस पर लोगों ने छर्च फीडर पर पहुंचकर समस्या को उठाया. लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों ने भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन को फोन लगाया. इसी क्रम में 23 जुलाई को बीजेपी नेता छर्च के लाइनमैन को फोन लगाकर कहा "बिजली, पानी सड़क जनता का अधिकार है और यह जनता को चाहिए. इसलिए जनता को दिन में भले ही बिजली नहीं दो, लेकिन रात को तो बिजली देना पड़ेगी." इस पर लाइनमैन ने बीजेपी नेता से कहा"रात को अगर 33 केवी कट जाएगी तो मैं सप्लाई कैसे दूंगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर में BJP मंडल अध्यक्ष का विवादास्पद बयान, जयस को बताया आतंकी संगठन

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस

लाइनमैन को धमकाने का ऑडियो वायरल

भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन ने लाइनमैन सलाह दी "अगर रात को लाइट नहीं दे सकते तो फीडर से भागकर पोहरी आ जाओ." इस पर लाइनमैन ने कहा "33 केवी की लाइट बड़ौदी से काटी जा रही है और यह लाइट कौन अधिकारी कटवा रहा है, इसकी उसे जानकारी नहीं है." इस पर बीजेपी नेता ने अधिकारी का नंबर मांगा लेकिन लाइनमैन से यह कहकर बात टाल दी कि उसके पास जेई का नंबर है. इसी पर बीजेपी नेता भड़क गए. यह पूरी बातचीत लाइनमैन ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं, बीजेपी नेता पृथ्वीराज जादौन का कहना है"जनता कई दिन से परेशान है. लाइनमैन को पहले भी समझा चुका था, लेकिन वह रोजाना रात को लाइट काट रहा है. अगर इस पर कुछ होता है तो उसे भी झेलेंगे."

Last Updated : Jul 25, 2024, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details