शिवपुरी। घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बालक के सिर पर ऐसा जख्म हुआ है कि डॉक्टर को टांके लगाने में करीब दो घंटे से अधिक समय लग गया. वहीं, मासूम को दर्द से बिलखता देख परिवार का एक सदस्य भी बेहोश हो गया. जख्म बहुत ही गहरा बताया जा रहा है, फिलहाल इलाज जारी है.
सिर पर लगे 30 टांके
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघाराई गांव में कुत्ते ने चार साल के बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे का पिता परसादी जाटव ने बताया कि बच्चा स्कूल से घर पहुंचने के बाद खेलने के लिए निकला ही था, जिसके बाद कुत्ते ने उसके ऊपर हमला कर दिया. उसके पिता ने पड़ोसियों की मदद से बच्चे को कुत्ते से अलग किया. कुत्ते ने बच्चे के सिर पर काट लिया जिसके बाद वे उसे लेकर रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. रन्नौद अस्पताल से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जख्म इतना गहरा था कि बच्चे के सिर पर 30 टांके लगाए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ घंटों पहले भी कुत्ते ने किसी पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें: |