मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुत्तों के निशाने पर मासूम, शिवपुरी में चार साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, सिर में लगे 30 टांके - Shivpuri dog bite case - SHIVPURI DOG BITE CASE

शिवपुरी में एक मासूम बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर निकला था, तभी कुत्ते ने उसके सिर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. बच्चे को उसके पिता अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे के सिर पर 30 टांके लगाए.

30 STITCHES ON HEAD AFTER DOG BITE
4 साल के मासूम बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:44 AM IST

कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, सिर पर लगे 30 टांके (ETV Bharat)

शिवपुरी। घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बालक के सिर पर ऐसा जख्म हुआ है कि डॉक्टर को टांके लगाने में करीब दो घंटे से अधिक समय लग गया. वहीं, मासूम को दर्द से बिलखता देख परिवार का एक सदस्य भी बेहोश हो गया. जख्म बहुत ही गहरा बताया जा रहा है, फिलहाल इलाज जारी है.

सिर पर लगे 30 टांके

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघाराई गांव में कुत्ते ने चार साल के बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे का पिता परसादी जाटव ने बताया कि बच्चा स्कूल से घर पहुंचने के बाद खेलने के लिए निकला ही था, जिसके बाद कुत्ते ने उसके ऊपर हमला कर दिया. उसके पिता ने पड़ोसियों की मदद से बच्चे को कुत्ते से अलग किया. कुत्ते ने बच्चे के सिर पर काट लिया जिसके बाद वे उसे लेकर रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. रन्नौद अस्पताल से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जख्म इतना गहरा था कि बच्चे के सिर पर 30 टांके लगाए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ घंटों पहले भी कुत्ते ने किसी पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें:

भोपाल में 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते का हमला, मासूम गंभीर रूप से घायल

पानी की तलाश में करा डाला कई बोर, 8वीं बार में फूटा फौव्वारा, वीडियो हुआ वायरल

घायल बच्चे को नहीं मिली एंबुलेंस सुविधा

परसादी जाटव ने बताया कि ''सके बेटे का सिर खून से लथपथ हो चुका था. रन्नौद अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद उसे एंबुलेंस की भी सुविधा नहीं दी गई.'' उन्होंने बताया कि, अस्पताल ने इलेक्शन का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास कोई एंबुलेंस नहीं है. इसके बाद परसादी जाटव ने तीन हजार रुपए में निजी वाहन बुक किया और बेटे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जिला अस्पताल में उसकी इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details