मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में अंतिम यात्रा के दौरान अचानक बजने लगा डीजे, लोग हैरान, जानिए वजह - Shivpuri DJ played funeral - SHIVPURI DJ PLAYED FUNERAL

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के ग्राम पंचायत चौका में पूर्व सरपंच का निधन होने पर उनके परिजनों ने डीजे बजाकर अंतिम यात्रा निकाली. पूर्व सरपंच का निधन 105 वर्ष की आयु में हुआ. जिसने भी यह शव यात्रा देखी वह हैरान रह गया.

shivpuri dj played funeral
शिवपुरी में अंतिम यात्रा के दौरान बजने लगा डीजे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 11:10 AM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक अनोखी शवयात्रा निकाली गई. जिसमें लोग मातम मनाने की बजाय डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के करैरा का है. जहां पूर्व सरपंच के निधन के बाद उनकी शव यात्रा डीजे के साथ फ़िल्मी गाने बजाते हुए निकाली गई. मातम के माहौल के बीच डीजे पर बजते गानों के साथ जिसने भी यह शव यात्रा देखी वह हैरान रह गया, क्योंकि डीजे पर बजते गाने हमेशा खुशी के माहौल में देखे जाते रहे हैं.

105 साल के थे मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक़ करैरा जनपद के ग्राम पंचायत चौका के पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव का निधन शुक्रवार को हो गया था. उनका निधन 105 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद हुआ था. पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव कांग्रेसी नेता भी रह चुके थे. शतायु पूरी कर चुके पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव के निधन के बाद उनके बेटों और नातियों ने उन्हें अंतिम विदाई मातम के बीच खुशी-खुशी दी. पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव की अंतिम यात्रा के आगे डीजे फ़िल्मी गाने बजाते हुए चला. वहीं पीछे-पीछे अर्थी के साथ परिजन व ग्रामीण भी चल रहे थे. जहां गांव के मुक्तिधाम पर पहुंचकर पूर्व सरपंच की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया गया.

ये भी पढ़ें:

कटनी में मैडम आग बबूला, छात्राओं से धुलवाए कपड़े, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

UP में माफिया तो दस्यु राज से चार दशक तक दहला था MP, इन डकैतों ने लिखी थी आतंक की इबारत

वैसे आमतौर पर देखा जाता है कि किसी की मौत के बाद उसके परिजन व उसके चाहने वाले मातम मनाते हुए अंतिम यात्रा निकालते हैं. लेकिन शिवपुरी के ग्राम पंचायत चौका में जो हुआ वह वाकई हैरान करने वाला था. पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव के निधन पर उनके परिजन रोने के बजाय डीजे में फिल्मी व भक्तिमय गानों की धुन पर नाचते हुए अंतिम यात्रा निकाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details