शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक अनोखी शवयात्रा निकाली गई. जिसमें लोग मातम मनाने की बजाय डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के करैरा का है. जहां पूर्व सरपंच के निधन के बाद उनकी शव यात्रा डीजे के साथ फ़िल्मी गाने बजाते हुए निकाली गई. मातम के माहौल के बीच डीजे पर बजते गानों के साथ जिसने भी यह शव यात्रा देखी वह हैरान रह गया, क्योंकि डीजे पर बजते गाने हमेशा खुशी के माहौल में देखे जाते रहे हैं.
105 साल के थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक़ करैरा जनपद के ग्राम पंचायत चौका के पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव का निधन शुक्रवार को हो गया था. उनका निधन 105 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद हुआ था. पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव कांग्रेसी नेता भी रह चुके थे. शतायु पूरी कर चुके पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव के निधन के बाद उनके बेटों और नातियों ने उन्हें अंतिम विदाई मातम के बीच खुशी-खुशी दी. पूर्व सरपंच भंवर सिंह यादव की अंतिम यात्रा के आगे डीजे फ़िल्मी गाने बजाते हुए चला. वहीं पीछे-पीछे अर्थी के साथ परिजन व ग्रामीण भी चल रहे थे. जहां गांव के मुक्तिधाम पर पहुंचकर पूर्व सरपंच की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया गया.