शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र स्थित जाधव सागर किनारे एक युवक पर मगरमच्छ ने बुरी तरह हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक को मगरमच्छ जबड़े में दबा कर तालाब में ले गया. युवक के कड़े संघर्ष के बाद भी मगरमच्छ ने उसे नहीं छोड़ा और एक हाथ पूरी तरह काट कर ले गया. वहीं, युवक के पेट और पैर पर भी गंभीर घाव हैं.
शौच के लिए गया था युवक
जानकारी के मुताबिक 35 साल का बंटी बाथम अपने दोस्त छोटू उर्फ मलिंगा बाथम के साथ सोमवार की रात करीब 11 बजे शौच के लिए जाधव सागर तालाब के किनारे गया था. जब बंटी ने पानी में हाथ डाला तो घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगरमच्छ ने बंटी का हाथ जबड़े में दबोच लिया और उसे खींचकर तालाब में ले गया. मौके पर मौजूद छोटू ने किसी तरह बंटी को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया.
ये भी पढ़ें: |