शिवपुरी।जिले के बांसखेड़ी गांव की आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम द्वारा एक ढाई साल की मासूम बच्ची को टीका लगाया गया. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने मासूम की मौत के बाद शव को दफना दिया. बुधवार को मासूम की मां ने एएनएम द्वारा लगाए गए टीके के बाद बेटी की मौत की शिकायत देहात थाने में की.
शिवपुरी जिले में 200 केंद्रों में 400 बच्चों को लगे टीके
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषेश्वर ने बताया कि 20 फरवरी को 200 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण कराया गया था, जिनमें से बांसखेड़ी गांव की आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल था. 200 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जिले में 400 बच्चों का टीकाकरण मंगलवार को कराया गया. इनमे से तीन बच्चे बांसखेड़ी गांव के हैं. इनमें से एक बच्ची की मौत हुई है, जबकि जिले के सभी बच्चे स्वस्थ हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दफनाए शव को निकलवाया. मासूम की मां का आरोप है कि मौत का कारण लगाया गया टीका है.