मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5G छोड़िए 6G को लेकर BSNL का बड़ा दावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया बड़ा फैसला

शिवपुरी में बीएसएनएल के नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 162 नए टावर स्थापित किए जाएंगे.

BSNL162 NEW 4G TOWERS IN SHIVPURI
6G सेवाएं देने के मामले में बीएसएनएल रहेगा अव्वल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 7:52 AM IST

शिवपुरी: भारत की सबसे मजबूत संचार सेवाओं के बाबजूद अपने ग्राहकों तक फोर-जी की सेवाएं प्रदान करने में पिछड़ चुके भारत संचार निगम लिमिटेड के नेटवर्क को एक बार फिर से मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में शिवपुरी जिले में नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 25 करोड़ की लागत से 162 नए फोर-जी टावर स्थापित करने की योजना को हरी झंडी प्रदान की गई है. इसकी जानकारी गुरुवार को शिवपुरी आए बीएसएनएल मध्य प्रदेश के सीजीएम राधेश्याम वर्मा ने प्रदान की.

हम 5-जी में पिछड़े लेकिन सिक्स-जी में रहेंगे अव्वल

बीएसएनएल मध्य प्रदेश सीजीएम राधेश्याम वर्मा ने कहा, " यह बात सही है कि एक समय बीएसएनएल सबसे मजबूत संचार निगम था, लेकिन जनता को 4-जी और 5-जी की सेवाएं प्रदान करने के मामले में यह पिछड़ गया. सिम पर अब 4-जी और 5-जी दोनों सेवाएं प्रदान करने की तैयारी मजबूती के साथ की गई है. 6-जी तक की टेस्टिंग की जा चुकी है. ऐसे में बीएसएनएल 4-जी और 5-जी सेवाओं के मामले में भले ही पिछड़ गई है, लेकिन 6-जी सेवाएं देने में भारत की सभी निजी कंपनियों को पछाड़ेगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.''

शिवपुरी में लगेंगे 162 4G के नए टावर (ETV Bharat)

शिवपुरी में बीएसएनल का नेटवर्क

  • 162 टावरों पर 4-जी का नेटवर्क चालू होगा.
  • 60 टावरों पर 4-जी के उपकरण लगाए जा रहे हैं.
  • 102 निजी कंपनियों के टावरों पर 4-जी के उपकरण लगाए जाएंगे.
  • 92 टावरों पर वर्तमान में 4-जी नेटवर्क चल रहा है.
  • 92 में से 26 टावर शहर में शेष ग्रामीण अंचल में हैं.
  • 102 टावरों पर 4-जी चालू होगा, उनमें 25 टावर शहर में हैं.
  • 1395 गांव होंगे कवर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details