ETV Bharat / state

"इंतजार में हम हो जाएंगे ओवरएज", चयनित शिक्षक दंडवत करते पहुंचे महाकाल मंदिर - UJJAIN SELECTED TEACHERS PROTEST

मध्यप्रदेश के कई जिलों के चयनित शिक्षक उज्जैन रेलवे स्टेशन से दंडवत करते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे.

Ujjain Selected teachers protest
चयनित शिक्षक दंडवत करते पहुंचे महाकाल मंदिर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 3:37 PM IST

उज्जैन : शुक्रवार को शिक्षक वर्ग-1 में चयनित और पात्रता परीक्षा पास करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. विभिन्न जिलों से आए इन शिक्षकों ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक दंडवत यात्रा की. ये यात्रा करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा महाकाल मंदिर के पास समाप्त हुई. प्रदर्शनकारी अपनी नियुक्ति और पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं.

खाली पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग

महिला प्रदर्शनकारियों ने दंडवत करते हुए अपनी भक्ति और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक वेटिंग सूची 2023 में शामिल सभी अभ्यर्थी दो परीक्षाएं पास कर चुके हैं, लेकिन अब भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. उनकी मांग है कि खाली पड़े 58,000 से अधिक पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए. प्रदर्शनकारी अर्पित कुमार ने कहा "हम पिछले डेढ़ साल से संघर्ष कर रहे हैं. दिल्ली और भोपाल तक प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी आवाज सरकार तक नहीं पहुंची. पदों के खाली रहने के बावजूद हमारी नियुक्ति को रोका जा रहा है."

चयनित शिक्षक रेलवे स्टेशन से दंडवत करते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे (ETV BHARAT)
Ujjain Selected teachers protest
चयनित शिक्षक उज्जैन रेलवे स्टेशन से दंडवत करते निकले (ETV BHARAT)

रामघाट पर करेंगे जल सत्याग्रह

प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि प्रदर्शन का यह दौर 3 दिन तक चलेगा. शुक्रवार को दंडवत यात्रा के बाद शनिवार को अभ्यर्थी उज्जैन के रामघाट पर जल सत्याग्रह करेंगे. इसके बाद टॉवर चौक पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कई शिक्षक उम्रसीमा पार कर जाएंगे, जिससे वे नियुक्ति से वंचित रह जाएंगे. चयनित शिक्षिका बबीता शर्मा ने बताया "दो कठिन परीक्षाएं पास करने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है."

उज्जैन : शुक्रवार को शिक्षक वर्ग-1 में चयनित और पात्रता परीक्षा पास करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. विभिन्न जिलों से आए इन शिक्षकों ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक दंडवत यात्रा की. ये यात्रा करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा महाकाल मंदिर के पास समाप्त हुई. प्रदर्शनकारी अपनी नियुक्ति और पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं.

खाली पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग

महिला प्रदर्शनकारियों ने दंडवत करते हुए अपनी भक्ति और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक वेटिंग सूची 2023 में शामिल सभी अभ्यर्थी दो परीक्षाएं पास कर चुके हैं, लेकिन अब भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. उनकी मांग है कि खाली पड़े 58,000 से अधिक पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए. प्रदर्शनकारी अर्पित कुमार ने कहा "हम पिछले डेढ़ साल से संघर्ष कर रहे हैं. दिल्ली और भोपाल तक प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी आवाज सरकार तक नहीं पहुंची. पदों के खाली रहने के बावजूद हमारी नियुक्ति को रोका जा रहा है."

चयनित शिक्षक रेलवे स्टेशन से दंडवत करते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे (ETV BHARAT)
Ujjain Selected teachers protest
चयनित शिक्षक उज्जैन रेलवे स्टेशन से दंडवत करते निकले (ETV BHARAT)

रामघाट पर करेंगे जल सत्याग्रह

प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि प्रदर्शन का यह दौर 3 दिन तक चलेगा. शुक्रवार को दंडवत यात्रा के बाद शनिवार को अभ्यर्थी उज्जैन के रामघाट पर जल सत्याग्रह करेंगे. इसके बाद टॉवर चौक पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कई शिक्षक उम्रसीमा पार कर जाएंगे, जिससे वे नियुक्ति से वंचित रह जाएंगे. चयनित शिक्षिका बबीता शर्मा ने बताया "दो कठिन परीक्षाएं पास करने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.