ETV Bharat / state

'वर्दी उतरवा दूंगा', सुरक्षाकर्मियों ने व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ दर्ज कराई FIR - FIR AGAINST VYAPAM WHISTLE BLOWER

मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाला उजागर करने वाले आरटीओ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ ग्वालियर में FIR दर्ज हुई है. FIR दर्ज कराने वाले सुरक्षाकर्मी हैं.

FIR against Ashish Chaturvedi
आरटीओ एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 8:55 PM IST

ग्वालियर: ग्वालियर के रहने वाले RTI एक्टिविस्ट और व्यापम कांड का खुलासा करने वाले आशीष चतुर्वेदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों अचानक गायब होने और एक दिन बाद लौटने को लेकर जहां वे चर्चा में बने हुए थे. अब कुछ दिन के अंदर ही उन पर FIR दर्ज हुई है. आरोप है कि आशीष चतुर्वेदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उनसे प्रताड़ित हो रहे हैं. उनके ऊपर FIR दर्ज कराने वाले सुरक्षाकर्मियों ने एक ऑडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. जिसमें आशीष अभद्रता और गाली गलोज करते हुए धमकियां देते सुनाई दे रहे हैं.

आशीष के साथ साइकिल पर भी चलते थे सुरक्षाकर्मी
असल में व्यापम घोटाला उजागर करने के बाद से ही RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है. जिसके चलते हमेशा उनके साथ कोई न कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहता है. अक्सर आशीष चतुर्वेदी साइकिल पर अपने सुरक्षाकर्मी को साथ लिए घूमते दिखाई देते हैं. लेकिन अब उनके सुरक्षाकर्मियों उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी पर FIR (ETV Bharat)

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता का आरोप
ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि, ''आशीष की सुरक्षा में तैनात तीन SAF सुरक्षाकर्मियों ने आवेदन में आशीष चतुर्वेदी पर अभद्रता का आरोप लगाया है. जिस पर मामला दर्ज किया गया है.'' आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार, फरियादी आरक्षक ने बताया है कि, ''आशीष चतुर्वेदी ड्यूटी के दौरान गालीगलौज करते हुए धमकी देते थे उनके हिसाब से ड्यूटी नहीं करोगे तो वर्दी उतरवा दूंगा. वह नौकरी से निकलवाने की धमकी तक देते थे. ये तीनों सुरक्षाकर्मी आशीष चतुर्वेदी की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर 2022 से 2023 तक पदस्थ थे. उसी दौरान गाड़ी में पेट्रोल भरवाने को लेकर यह गली गलौज का घटना क्रम हुआ था.''

गाली गलौज का ऑडियो भी पुलिस को दिया
आवेदन देने वाले सुरक्षाकर्मियों ने बताया है कि, ''आशीष चतुर्वेदी गालियां देते हैं. उनके इस व्यवहार को लेकर एक ऑडियो भी उन्होंने पुलिस को सौंपा है. जिसमे आशीष चतुर्वेदी गंदी गालियां दे रहे हैं. आशीष के इस व्यवसहार से प्रताड़ित फरियादी आरक्षक ने इस संबंध में अक्टूबर 2022 में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की थी.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लाल चंदानी का कहना है कि, ''आशीष के खिलाफ पीड़ितों के द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR की गई है.''

ग्वालियर: ग्वालियर के रहने वाले RTI एक्टिविस्ट और व्यापम कांड का खुलासा करने वाले आशीष चतुर्वेदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों अचानक गायब होने और एक दिन बाद लौटने को लेकर जहां वे चर्चा में बने हुए थे. अब कुछ दिन के अंदर ही उन पर FIR दर्ज हुई है. आरोप है कि आशीष चतुर्वेदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उनसे प्रताड़ित हो रहे हैं. उनके ऊपर FIR दर्ज कराने वाले सुरक्षाकर्मियों ने एक ऑडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. जिसमें आशीष अभद्रता और गाली गलोज करते हुए धमकियां देते सुनाई दे रहे हैं.

आशीष के साथ साइकिल पर भी चलते थे सुरक्षाकर्मी
असल में व्यापम घोटाला उजागर करने के बाद से ही RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है. जिसके चलते हमेशा उनके साथ कोई न कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहता है. अक्सर आशीष चतुर्वेदी साइकिल पर अपने सुरक्षाकर्मी को साथ लिए घूमते दिखाई देते हैं. लेकिन अब उनके सुरक्षाकर्मियों उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी पर FIR (ETV Bharat)

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता का आरोप
ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि, ''आशीष की सुरक्षा में तैनात तीन SAF सुरक्षाकर्मियों ने आवेदन में आशीष चतुर्वेदी पर अभद्रता का आरोप लगाया है. जिस पर मामला दर्ज किया गया है.'' आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार, फरियादी आरक्षक ने बताया है कि, ''आशीष चतुर्वेदी ड्यूटी के दौरान गालीगलौज करते हुए धमकी देते थे उनके हिसाब से ड्यूटी नहीं करोगे तो वर्दी उतरवा दूंगा. वह नौकरी से निकलवाने की धमकी तक देते थे. ये तीनों सुरक्षाकर्मी आशीष चतुर्वेदी की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर 2022 से 2023 तक पदस्थ थे. उसी दौरान गाड़ी में पेट्रोल भरवाने को लेकर यह गली गलौज का घटना क्रम हुआ था.''

गाली गलौज का ऑडियो भी पुलिस को दिया
आवेदन देने वाले सुरक्षाकर्मियों ने बताया है कि, ''आशीष चतुर्वेदी गालियां देते हैं. उनके इस व्यवहार को लेकर एक ऑडियो भी उन्होंने पुलिस को सौंपा है. जिसमे आशीष चतुर्वेदी गंदी गालियां दे रहे हैं. आशीष के इस व्यवसहार से प्रताड़ित फरियादी आरक्षक ने इस संबंध में अक्टूबर 2022 में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की थी.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लाल चंदानी का कहना है कि, ''आशीष के खिलाफ पीड़ितों के द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR की गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.