मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिसे समझ रहे थे मोटर का पाइप वो निकला भीमकाय सांप, लोगों के उड़े होश, देखें वीडियो - Snake in borewell cover - SNAKE IN BOREWELL COVER

जिसे लोग सबमर्सिबल पंप की पाइप समझ रहे थे वो एक 7 फीट का सांप निकला. शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र की ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने है.

SNAKE IN BOREWELL COVER
जिसे समझ रहे थे मोटर का पाइप वो निकला भीमकाय सांप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 12:27 PM IST

शिवपुरी:जिले की कोलारस विधानसभा में आने बदरवास क्षेत्र में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक बोरबेल 6 से 7 फीट लंबा सांप निकला. बोरवेल के पास काम कर रहे लोगों को पहले लगा कि सबमर्सिबल पंप की पाइप है, पर जैसे ही उसमें हलचल हुई, उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी. पता चला कि सबमर्सिबल पंप के कवर में घुसने के चक्कर में सांप उसमें फंस गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सर्प विशेषज्ञ को दी.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

भारी मशक्कत के बाद निकाला गया सांप

जानकारी के मुताबिक बदरवास कस्बे के रहने वाले खलक सिंह कुशवाहा बुधवार शाम अपने खेत पर काम रहे थे, तभी उन्हें बोरबेल में एक पाइप हिलता नजर आया. पास जाकर देखा तो वह पाइप नहीं सांप था, जो बोरवेल के कवर में फंसा हुआ था. सांप लगातार निकलने का प्रयास कर रहा था लेकिन वह निकल नहीं पा रहा था. खलक सिंह ने इसकी सूचना बदरवास कस्बे के सर्प मित्र निखिल चंदेल, दिनेश चंदेल और प्रमोद केवट को दी. सूचना के बाद मोके पर पहुंचकर तीनों सर्प मित्रों ने बोरवेल में फंसे सांपों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन सांप खुद निकलने की कोशिश में घायल हो चुका था. इसके बाद तेल की मदद से भारी मशक्कत के साथ सांप को रेस्क्यू किया जा सका. सर्प मित्रों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, वहीं इस घटना का वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details