सारणःमहाशिवरात्रि के मौके पर छपरा में शिव बारात निकाली गई. मान्यता के अनुसार भगवान शिव की बारात में देव, राक्षस और भूत-बैताल शामिल हुए थे. देवों में भगवान विष्णु भी इस बारात में शामिल थे. छपरा में महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शिव बारात में भगवान विष्णु का अवतार भगवान रामलला पधारे. इस बाराद में भगवान रामलला की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा.
12 फीट भगवान रामलला की झांकी: झांकी में शामिल भगवान रामलला का स्टेच्यू 12 फीट का रहा. शिव बारात में हजारों श्रद्धालु ने रामलला के दर्शन किए. आयोजकों ने बताया कि कलाकारों के द्वारा काफी कम समय में प्रतिभा का निर्माण किया गया है. इस मूर्ति को भव्य आकर्षक रूप से तैयार किया गया है. हमारे कलाकारों ने इसे बिल्कुल अयोध्या में स्थापित रामलला जैसा रूप देने की कोशिश की है.
51 झांकियों का प्रदर्शन: श्रीराम जानकी मंदिर समिति के इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने बताया कि शिव बारात शोभायात्रा में 51 झांकियों का प्रदर्शन किया गया है. अखंड सदियों पहले जो अखंड भारत था उसकी एक झलक देखने को मिली. साथ ही साथ अलग-अलग और आकर्षक झांकियां इस शोभायात्रा में मौजूद थी. शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए शिव बारात में हाथी घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजा, देव-गण शामिल रहे. कलाकारों के द्वारा झांकी में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई.