शिमला: राजधानी शिमला के माल रोड पर हुए हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सत्येंद्र पाल है. आरोपी शिमला पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर शिमला लाया जा रहा है. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सिरसा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था. शिमला माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने हुए रविवार देर रात करीब 1:30 बजे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इसकी जानकारी एसएचओ सदर धर्मसेन नेगी ने दी है.
देर रात तक लोगों ने किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि शिमला माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी नहीं की थी, जिसे लेकर लोगों में पुलिस के प्रति भारी रोष था. सोमवार रात 9:00 बजे तक परिजनों ने रिपोर्टिंग रूम का घेराव कर रखा. इस दौरान एसपी शिमला संजीव गांधी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा. एसपी के आश्वासन के बाद ही मृतक मनीष के परिजनों और अन्य लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.
लोगों ने दी थी विधानसभा घेराव की चेतावनी
वहीं, लोगों ने शिमला पुलिस को बीती रात चेतावनी दी थी कि अगर 27 फरवरी को भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो सभी लोग मिलकर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने माल रोड पर इकट्ठा होंगे. साथ ही शव को आईजीएमसी अस्पताल से लाकर माल रोड पर रखेंगे और फिर सभी लोग हिमाचल विधानसभा का रुख करेंगे.