शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. इनमें शिमला लोकसभा क्षेत्र काफी अहम है. वैसे तो ये सीट शुरू से कांग्रेस का गढ़ रही है लेकिन बीते 3 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कमल खिल रहा है. ऐसे में इस बार कांग्रेस के सामने अपने गढ़ पर जीत का परचम लहराने की चुनौती होगी तो बीजेपी इस सीट पर जीत का चौका लगाने का दावा कर रही है. लोकसभा चुनाव के इतिहास पर नजर डालें तो इस सीट का सियासी इतिहास भी दिलचस्प है.
पहले महासू था सीट का नाम
जिस लोकसभा क्षेत्र को आज शिमला के नाम से जाना जाता है उसे पहले महासू के नाम से जानते थे. 1951 में इस सीट का नाम मंडी-महासू था. तब हिमाचल में मंडी महासू और चंबा सिर्फ दो लोकसभा सीटें थीं. इस सीट पर अनुसूचित जाति के लोगों की अधिक जनसंख्या होने के कारण यहां से दो सांसद चुने गए थे. 1951 में हुए पहले आम चुनाव में रानी अमृत कौर अनारक्षित और गोपी राम अनुसूचित जाति के सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे थे. देशभर में करीब 80 से ज्यादा ऐसी सीटें थी जिनमें दो सांसद थे. ये सिलसिला दूसरे आम चुनाव यानी 1957 तक चला था.
1957 लोकसभा चुनाव में मंडी और महासू दो अलग-अलग सीटें हो गई थीं. इस बार महासू से दो सांसद चुनकर संसद पहुंचे. यहां से यशवंत सिंह और नेक राम सांसद बने. दूसरे आम चुनाव में हिमाचल में लोकसभा सीटों की संख्या 3 हो गई थी. जबकि 1962 के चुनाव में चंबा, मंडी, महासू और सिरमौर चार सीटें हो गई थीं और हर सीट से एक-एक सांसद चुने जाने का ही नियम बन गया था. हालांकि इस बार महासू या मंडी नहीं बल्कि सिरमौर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट थी. 1967 में पहली और आखिरी बार हिमाचल में लोकसभा सीटों की संख्या 6 हुई थी. इनमें शिमला, महासू, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी शामिल है. साल 1971 के लोकसभा चुनाव से शिमला लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और ये सिलसिला आज भी चला आ रहा है. इसी चुनाव से हिमाचल में शिमला, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर नाम से कुल 4 लोकसभा सीटें हैं.
लगातार 6 बार सांसद बनने का रिकॉर्ड
इस सीट से दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह से लेकर धनीराम शांडिल और वीरेंद्र कश्यप सांसद रहे हैं. लेकिन केडी सुल्तानपुरी के नाम शिमला सीट से सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. कांग्रेस के कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी ने इस सीट से 6 बार चुनाव चुनाव जीता. केडी सुल्तानपुरी लगातार 6 बार यहां से लोकसभा पहुंचे. उन्होंने 1980, 1984, 1989, 1991, 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.