मुरैना। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू बुधवार को मुरैना में आयोजित जनसभा में अचानक रोने लगे, भाषण देने आए सिकरवार मंच पर अपने पिता को देखकर रोने लगे. उन्हें रोता देख लोगों की आंखें नम हो गई, कार्यकर्ता हौसला बढ़ाने के लिए उनके समर्थन में नारे लगाने लगे. मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेता उपस्थित रहे. जीतू पटवारी ने उन्हें ढांढस बंधाया.
अचानक हुए इमोशनल
लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार में जुटे हैं. कहीं कोई अपने विरोधी पर गर्जना कर रहा है तो कहीं कोई अपने साथ हुए अन्याय को जनता से बता कर सहानभूति बटोरने की कोशिश कर रहा है. मंगलवार को श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार अचानक मंच से रोने लगे. जिसे देखकर सभा में में आये हुए लोग उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. दरअसल मंगलवार को मुरैना के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के बगल मेला मैदान में श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया था. सत्यपाल के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मंत्री उमंग सिंह सिंघार सहित तमाम नेता जनसभा में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़े: |