बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में 56.30 फीसदी हुई वोटिंग, लवली आनंद और रितु जायसवाल की किस्मत ईवीएम में बंद - VOTING IN SHEOHAR

SHEOHAR LOK SABHA SEAT: शिवहर लोकसभा सीट के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. मतदान समाप्त होने तक 56.30% वोटिंग होने की सूचना है. यहां जेडीयू की लवली आनंद और आरजेडी की रितु जायसवाल के बीच मुख्य मुकाबला है.

शिवहर लोकसभा सीट
शिवहर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 6:39 AM IST

Updated : May 25, 2024, 6:50 PM IST

शिवहरःलोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए शनिवार 25 मई को वोटिंग समाप्त हो गयी. शिवहर लोकसभा क्षेत्रमें कुल 56.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र के बाहर लंबी लंबी लाइन लगी थी. प्रशासन ने वोटिंग को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. कहीं से भी कोई हिंसा की खबर नहीं आयी है.

Sheohar Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • शाम 5 बजे तक 54.37 फीसदी वोटिंग
  • दोपहर 3 बजे तक 48.19 फीसदी वोटिंग
  • दिन में 1 बजे तक 38.89 फीसदी वोटिंग
  • चिरैया विधानसभा क्षेत्र के बेलही गांव के बूथ संख्या 54 और 55 पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
  • ग्रामीणों ने गांव में रोड और नाले को लेकर वोट का किया बहिष्कार
  • रामपुर दक्षिणी पंचायत में है बेलही गांव.
  • ग्रामीणों ने बूथ पर किसी भी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया
  • बेला मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 242/243 पर सड़क को लेकर मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार
  • दीघा प्रखंड में मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में उत्साह, कतारबंद हो कर कर रही हैं मतदान
  • अंचल कार्यालय बूथ संख्या 192 पर उत्साह
  • राम इकबाल शाह ने 105 वर्ष की आयु में किया मतदान
  • मतदान से पहले जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद ने की पूजा
  • शिवहर में सुबह 7 बजे मतदान शुरू

1865 मतदान केंद्र बनाए गएः जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाए गये थे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए जिला प्रशासन ने हर बूथ पर खास इंतजाम किए थे. मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि तक किसी भी प्रत्याशी को अपना पर्ची सेंटर बनाने की इजाजत नहीं थी. 100 मीटर की परिधि में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी.

120 बूथ पर वेबकास्टिंग, 84 पर माइक्रो ऑब्जर्वरः शिवहर के 120 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखा गया. 84 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके अलावा सभी आदर्श मतदान केंद्रों और महिला संचालित मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी थी.

लवली आनंद और रितु जायसवाल के बीच मुख्य मुकाबलाः शिवहर लोकसभा सीट पर इस बार बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं तो आरजेडी ने रितु जायसवाल को मैदान में उतारा है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 25 हजार 237 है.

राणा रंजीत सिंह और अखिलेश्वर दास बिगाड़ सकते हैं खेलः लवली और रितु के अलावा भी दो प्रत्याशी हैं जिन्होंने पूरा दमखम दिखाया. इनमें AIMIM के राणा रंजीत सिंह और निर्दलीय अखिलेश्वर दास हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के कारण शिवहर लोकसभा सीट की लड़ाई दिलचस्प हो गयी है.

ये भी पढ़ेंःSheohar Lok Sabha Seat पर 2009 से एक ही पार्टी का कब्जा, इस बार बदलाव की मूड में जनता, जानें समीकरण - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः शिवहर में वैश्य और कुशवाहा समाज के लोगों ने लवली आनंद को दही और लड्डू से तौला, जीत का दिया आशीर्वाद - lovely anand

ये भी पढ़ेंः शिवहर लोकसभा पर तीर या लालटेन, किसका होगा कब्जा? लवली आनंद को लेकर क्या है जनता की राय - Sheohar Lok Sabha

Last Updated : May 25, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details