कोटा.राजस्थान सरकार में मंत्री रहे शांति धारीवाल अपने धुर विरोधी रहे प्रहलाद गुंजल के लिए वोट मांग रहे हैं. कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम कर उन्हें कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं. प्रहलाद गुंजल के समर्थन में संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शांति धारीवाल ने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर तीखे हमले भी किए हैं. धारीवाल ने कहा कि बिरला कह रहे हैं कि नोनेरा बांध व बूंदी में मेडिकल कॉलेज उन्होंने बनवाया है, जबकि यह कांग्रेस के सरकार में बनना शुरू हुए हैं. बांध से गांव में पानी जरूर जाएगा, यह भी उन्होंने अपने खाते में लिख लिया है.
उन्होंने कहा कि बिरला दावा करते हैं कि सात तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया है, लेकिन एक भी तालाब का करवाया हो तो बता दें. ट्रिपल आईटी की घोषणा कांग्रेस के शासन में हुई, लेकिन बिरला ने अपनी उपलब्धि बता रखा है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब ट्रिपल आईटी मजबूत हुई थी. इस प्रकार उन्होंने सारी फर्जी लिस्ट बनाकर दे दी. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं लॉंच की थी, बिरला ने उनको अपनी बता दी.