ETV Bharat / state

पूर्व पुलिस महानिदेशक सोनी ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, कही ये बात - EX DGP BL SONI

एंटी करप्शन ब्यूरो के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी मंगलवार को सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. यहां प्रदेश में खुशहाली की कामना की.

Mehandipur Balaji
पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी का मेहंदीपुर बालाजी में स्वागत (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 8:52 PM IST

दौसा: एंटी करप्शन ब्यूरो के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी मंगलवार को सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस मौके पर सोनी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालुओं को संयम बरतने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि महाकुंभ में आए युवा सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ में एक बहुत ही सुंदर संयोग बना है. 144 साल बाद महाकुंभ का आगाज प्रयागराज में हुआ है. ऐसे में पूरे भारतवर्ष से सभी समाज और वर्गों के लोग महाकुंभ का पुण्यलाभ लेने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. यह मेला सभी वर्गों के लोगों को एक सूत्र के बांधकर हमारी संस्कृति के प्रति जागृत कर रहा है.

पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी (ETV Bharat Dausa)

पढें: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, बोली- सनातन संस्कृति पर विश्वास नहीं करने वाले कुछ भी बोल सकते हैं

युवा भी उठा रहे महाकुंभ का पुण्य लाभ: उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति की झलक बड़ी संख्या में युवाओं के अंदर भी देखने को मिल रही है. देशभर से युवा बड़ी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में स्नान करके पुण्य लाभ कमा रहे हैं. देशभर में पहुंचकर सनातनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में उत्तरप्रदेश सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था की हुई है.राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मंडपम का निर्माण किया गया है. इसमें देश भर से आए श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर राजस्थान सरकार को मिल रहा है. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु निःशुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं.

श्रद्धालु संयम बनाए रखें: सोनी ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे है, लेकिन जगह सीमित है. ऐसे में श्रद्धालु संयम बनाएं रखें. स्थानीय प्रशासन के निर्देशों की पालना करें. इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी के स्थानीय समाजसेवी भैरू सिंह ने पूर्व डीजीपी का साफा बांधकर स्वागत किया. साथ ही उन्हें बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की. मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने पूर्व डीजीपी को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर बालाजी थाने का जाप्ता मौजूद रहा.

दौसा: एंटी करप्शन ब्यूरो के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी मंगलवार को सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस मौके पर सोनी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालुओं को संयम बरतने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि महाकुंभ में आए युवा सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ में एक बहुत ही सुंदर संयोग बना है. 144 साल बाद महाकुंभ का आगाज प्रयागराज में हुआ है. ऐसे में पूरे भारतवर्ष से सभी समाज और वर्गों के लोग महाकुंभ का पुण्यलाभ लेने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. यह मेला सभी वर्गों के लोगों को एक सूत्र के बांधकर हमारी संस्कृति के प्रति जागृत कर रहा है.

पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी (ETV Bharat Dausa)

पढें: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, बोली- सनातन संस्कृति पर विश्वास नहीं करने वाले कुछ भी बोल सकते हैं

युवा भी उठा रहे महाकुंभ का पुण्य लाभ: उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति की झलक बड़ी संख्या में युवाओं के अंदर भी देखने को मिल रही है. देशभर से युवा बड़ी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में स्नान करके पुण्य लाभ कमा रहे हैं. देशभर में पहुंचकर सनातनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में उत्तरप्रदेश सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था की हुई है.राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मंडपम का निर्माण किया गया है. इसमें देश भर से आए श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर राजस्थान सरकार को मिल रहा है. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु निःशुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं.

श्रद्धालु संयम बनाए रखें: सोनी ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे है, लेकिन जगह सीमित है. ऐसे में श्रद्धालु संयम बनाएं रखें. स्थानीय प्रशासन के निर्देशों की पालना करें. इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी के स्थानीय समाजसेवी भैरू सिंह ने पूर्व डीजीपी का साफा बांधकर स्वागत किया. साथ ही उन्हें बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की. मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने पूर्व डीजीपी को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर बालाजी थाने का जाप्ता मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.