नई दिल्ली:बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद वहां तख्तापलट हो गया है और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ दिया है वो फिलहाल वह भारत में है. वहीं इस बीच बांग्लादेश के हालात पर लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहां पर आगजनी हिंसा की खबरें लगातार आ रही है. इसी बीच अपने दिल्ली प्रवास पर पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि बांग्लादेश में इस हिंसा के बीच वहा रह रहे हिंदुओं की रक्षा जरूरी है. हालांकि साथ ही उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि वहां की सत्ता को संभाल रही सेना अपनी जनता की रक्षा के दायित्व को बखूबी निभाएगी.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंगलवार को कहा कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पटक हुई है. ऐसे समाचार मिले हैं. बांग्लादेश अब सेना के संरक्षण में हैं और निश्चित तौर पर वहां सेना अपने प्रजा रक्षक दायित्व को निभाएगी. ऐसा हम आशा करते हैं. बांग्लादेश में 10% हिंदू जनता रहती है और वहां की सेना से हम अपील करना चाहते हैं कि हमारी हिंदू जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम वहां के हिंदुओं से अपील करेंगे कि वह धैर्य बनाए रखें और अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें और अपने देश के उन्नति के लिए कार्य में योगदान देते रहें. बता दे शंकराचार्य अपने प्रवास के दौरान दिल्ली पहुंचे हुए हैं इसी दौरान मंगलवार को उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर अपनी बातें रखी हैं.