बरेली :बिहार के औरंगाबाद के रहने वाली शमा परवीन ने प्यार के लिए सनातन धर्म अपना लिया. शमा और बलिया के शिवम के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध थे. शुक्रवार को शमा ने शिवम के साथ बरेली के एक आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. इसके साथ ही और शमा परवीन ने अपना नाम अब पूनम देवी रख लिया है. शमा ने शादी के लिए एक शपथ पत्र भी दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पूर्वज पहले हिंदू थे. इसलिए वे घर वापसी कर रही हैं. शमा के परिवार वालों ने भी इसका कोई विरोध नहीं किया है.
बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली शमा परवीन की लगभग एक साल पहले बलिया के शिवम वर्मा से मुलाकात हुई. यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. शमा बताती हैं कि वे दसवीं तक पढ़ी हैं, जबकि शिवम ने कक्षी 8 तक की ही पढ़ाई की है. शमा और शिवम ने आखिरकार एक होने का फैसला किया. इसके बाद शमा बिहार से सीधे बरेली आ गईं. यहां दोनों ने एक आश्रम में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली.