जयपुर. शक्ति वंदन कार्यक्रम में ग्रेटर नगर निगम ने सोमवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महिलाओं की ओर से करीब 50 हजार चिट्ठी लिखकर रिकॉर्ड बनाया गया है. ये रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इस मौके पर आयोजित फागोत्सव में महापौर सहित पार्षद और अधिकारी भी फाल्गुन के गीतों पर जमकर थिरके.
शहर की नारी शक्ति को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत एक मंच उपलब्ध कराया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली 51 महिलाओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया गया. इसके बाद फागोत्सव में ढप चंग की थाप के साथ फूलों की होली खेली गई. जिसमें मेयर सहित महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया. इस आयोजन को लेकर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि शक्ति वंदन कार्यक्रम में जयपुर की नारी शक्ति ने इतिहास रचा है. तीन दिन के इस आयोजन में 'एक चिट्ठी मोदी जी के नाम' के तहत 50 हजार से ज्यादा चिट्ठियां महिला शक्ति की ओर से पीएम को लिखी गई. इसे रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने ये खिताब दिया है.
उन्होंने इस रिकार्ड को नारी शक्ति को समर्पित बताते हुए कहा कि यहां 300 स्टॉल लगाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया. इसके साथ यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और फाग उत्सव भी हुआ. आगे भी इस तरह के मंच महिलाओं को उपलब्ध कराते रहेंगे. उन्होंने बताया कि यहां महिला ब्यूरोक्रेट्स ने भी अपने विचार रखें. वहीं मेयर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को घर से लेकर पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम सम्मान निधि योजना जैसी कई योजनाओं से जोड़ा. ट्रिपल तलाक पर रोक लगाई. उनकी लगभग सभी योजनाओं में महिला केंद्र बिंदु है.