बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करना क्षत्रिय समाज के लिए दुखद', शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जताई चिंता - RJD MLC Sunil Singh - RJD MLC SUNIL SINGH

Shailendra Pratap Singh : आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता रद्द किए जाने पर जमकर राजनीति हो रही है. राबड़ी देवी से लेकर पार्टी के सभी नेता विरोध करने में लगे हैं. इधर क्षत्रिय समाज के लोग भी मुखर हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर

बाएं सुनील सिंह और दाएं शैलेंद्र प्रताप सिंह
बाएं सुनील सिंह और दाएं शैलेंद्र प्रताप सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 10:50 PM IST

पटना :बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह की सदस्यता को समाप्त करने के मामले को सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने दुखद और चिंताजनक बताया है. उन्होंने कहा कि सुनील सिंह को विधान परिषद से तो बर्खास्त किया ही गया है, साथ ही उन्हें बिस्कोमान के चेयरमैन पद से भी हटा दिया गया है.

'क्षत्रियों की उपेक्षा का दौर' :शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि ये दोनों घटनाएं साफ दिखा रही हैं कि मौजूदा व्यवस्था कैसे क्षत्रिय नेताओं के खिलाफ काम कर रही है. केंद्र और बिहार दोनों ही सरकारों में क्षत्रियों की उपेक्षा का एक दौर शुरू हुआ है और इस दौर में हर उस आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है, जो विपरीत धारा में आजाद रहना चाहती है.

''सुनील सिंह की विधान परिषद की सदस्यता रद्द करने का जो कारण बताया गया है, वो आम जनता के गले तो नहीं उतरता है. बिहार विधानमंडल में पूर्व में ऐसे कई बयान सुने गए हैं और रिकॉर्ड हैं, जिसने विधानमंडल के सदस्यों को ही नहीं पूरे बिहार को शर्मसार किया है. लेकिन तब उन मामलों पर विधानमंडल की किसी आचार समिति ने न कुछ सुना, न कुछ देखा और न ही उस पर कोई फैसला दिया. हालांकि क्षत्रिय नेता को फंसाने की हल्की गुंजाइश दिखी, सभी सुपर सक्रिय हो गए और फैसला ऑन द स्पॉट कर दिया.''- शैलेंद्र प्रताप सिंह, संयोजक, सारण विकास मंच

'केन्द्र में मंत्री नहीं बनाया गया' :शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में क्षत्रियों को न सिर्फ दंडित किया जा रहा है बल्कि उन्हें सोची समझी रणनीति के तहत हीनभावना का शिकार भी बनाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में मौजूदा एनडीए की सरकार में शामिल पांच क्षत्रिय नेताओं को बिहार की जनता ने जिताया, लेकिन इनमें से किसी को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया. क्षत्रिय समाज के खिलाफ प्रताड़ना और दुत्कार का दौर चलाने की इन कोशिशों की क्षत्रिय समाज को समीक्षा करनी होगी क्योंकि क्षत्रिय धर्म सम्मान की रक्षा करना और अपमान का प्रतिकार करना है.

क्या है पूरा मामला: आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की शुक्रवार को सदस्यता रद्द कर दी गई. आचार समिति के प्रतिवेदन पर विधान परिषद के सभापति ने यह कार्रवाई की. सुनील कुमार पर सीएम नीतीश कुमार का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें :-

RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, नीतीश कुमार की मिमिक्री करना पड़ा भारी - MLC Sunil Singh Membership Canceled

सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त करने पर राबड़ी देवी का फूटा गुस्सा, बोलीं-'लोकतंत्र की हत्या हुई' - MLC Sunil Singh Membership Canceled

ABOUT THE AUTHOR

...view details