उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, 5 साल के बेटे ने खोला मर्डर का राज - MURDER IN SHAHJAHANPUR

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव टाहखुर्द में पत्नी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पति का सिर कुचलकर हत्या कर दी.

Photo Credit- ETV Bharat
शाहजहांपुर में हत्या (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 4:33 PM IST

शाहजहांपुर/बलरामपुर:शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव टाहखुर्द में एक पत्नी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी ने ईंट का ढेर गिरने से मौत होने का शोर मचाकर रोना शुरू कर दिया. ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पूछताछ की, तो 5 साल के बेटे ने मर्डर के राज से पर्दा उठा दिया. बच्चे ने बताया कि महिला ने ही उसके पिता की हत्या की है. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.


शाहजहांपुर में एक पत्नी ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. उसका पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका पति विरोध कर रहा था. पुलिस आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात थाना खुटार क्षेत्र के टाह कला खुर्द गांव में हुई.

पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि यूनुस की लाश शनिवार सुबह उसके ही घर के बाहर कुछ दूरी पर ईंटों के ढेर के नीचे दबी मिली थी. उसकी पत्नी शमीम बानो ने दुर्घटना होने से मौत होने की बात कही थी, लेकिन यूनुस का छोटा बेटा हत्या का चश्मदीद गवाह था. पुलिस के पूछने पर उसने सब कुछ बता दिया.

यूनूस के भाई मुन्ने खान ने कहा कि यूनुस की पत्नी शमीम बानो का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध है. इस बात पर यूनुस को ऐतराज था. उसे रास्ते से हटाने के लिए देर रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर यूनुस की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. शव को ईटों के ढेर के नीचे दबा दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बलरामपुर में छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या:अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र में कक्षा 8 की छात्रा की हत्या चाकू से गोदकर की गयी. भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी युवक धर्मपाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि धर्मपाल ने एक तरफा प्यार के चलते छात्रा की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर को DM-SP ने खुलवाया; बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को मिला धार्मिक स्थल

Last Updated : Dec 14, 2024, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details