शाहजहांपुर/बलरामपुर:शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव टाहखुर्द में एक पत्नी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी ने ईंट का ढेर गिरने से मौत होने का शोर मचाकर रोना शुरू कर दिया. ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पूछताछ की, तो 5 साल के बेटे ने मर्डर के राज से पर्दा उठा दिया. बच्चे ने बताया कि महिला ने ही उसके पिता की हत्या की है. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.
शाहजहांपुर में एक पत्नी ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. उसका पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका पति विरोध कर रहा था. पुलिस आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात थाना खुटार क्षेत्र के टाह कला खुर्द गांव में हुई.
पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि यूनुस की लाश शनिवार सुबह उसके ही घर के बाहर कुछ दूरी पर ईंटों के ढेर के नीचे दबी मिली थी. उसकी पत्नी शमीम बानो ने दुर्घटना होने से मौत होने की बात कही थी, लेकिन यूनुस का छोटा बेटा हत्या का चश्मदीद गवाह था. पुलिस के पूछने पर उसने सब कुछ बता दिया.
यूनूस के भाई मुन्ने खान ने कहा कि यूनुस की पत्नी शमीम बानो का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध है. इस बात पर यूनुस को ऐतराज था. उसे रास्ते से हटाने के लिए देर रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर यूनुस की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. शव को ईटों के ढेर के नीचे दबा दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.