ETV Bharat / state

गोरखपुर में CM योगी की अधिकारियों को दो टूक; प्रोजेक्ट न लटकाएं, मैनपावर बढाएं - GORAKHPUR NEWS

प्रदेश के पहले हाथी बाड़ा का भी लोकार्पण, अपने हाथों से खिलाया केला, नारियल और गुड़

गोरखपुर में सीएम योगी.
गोरखपुर में सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 6:07 PM IST

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद एनेक्सी भवन के लोकार्पित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. विकास कार्यों और कानून व्यव्स्था की समीक्षा के बाद उन्होंने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले और मंडल में चल रही विकास परियोजनाओं में गति लाने के लिए मैन पावर को बढ़ाएं, प्रोजेक्ट को लटकाए नहीं. इसके बाद योगी आदित्यनाथ अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर पहुंचे, जहां उन्होंने पीपल के पौधे का रोपण किया. फिर बिगड़ैल हाथी गंगाराम के लिए चिड़ियाघर में बनाए गए प्रदेश के पहले हाथी बाड़ा का भी उन्होंने लोकार्पण किया. काफी देर तक वह हाथी बाड़ा में अपने विधायकों, वन मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ टहलते रहे. इस दौरान हाथी गंगाराम को मुख्यमंत्री ने केला, नारियल, गुड और कई तरह की सामग्री भी खिलाई.

तय हो जवाबदेही: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हों, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. इसके साथ यह भी जरूरी है कि हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय करते हुए उनसे साप्ताहिक प्रगति ली जाए. हर प्रोजेक्ट की जिलाधिकारी या वरिष्ठ अधिकारी पंद्रह दिन पर समीक्षा करें, साथ ही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर एक निश्चित अवधि पर जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाए. उन्होंने जीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, गीडा समेत विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की ताजा प्रगति की जानकारी ली. कहा कि सभी परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए. अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठककर उन्हें विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं, उनसे मिलने वाले सुझावों पर भी ध्यान दें.

जन समस्याओं के निस्तारण में लाएं तेजी: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें. आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें.

उद्यमियों की समस्याओं का हो समाधान: बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गोरखपुर उद्यमियों के लिए पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है. अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करें. गीडा में उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने और शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन मशीनरी को मजबूत किया जाए. मुख्यमंत्री ने बैंकर्स मीट को व्यावहारिक बनाने की हिदायत देते हुए कहा कि जनपद के सीडी रेशियो को 58 प्रतिशत से 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रखने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पैट्रोलिंग और फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें. सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों. टेम्पो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो या ई रिक्शा की स्टीयरिंग नाबालिगों के हाथ में न हो. सभी स्ट्रीट वेंडर्स को तय वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाए.

यह भी पढ़ें : 22 रुपए किलो बेचिए अपनी 15 साल पुरानी कार, नई की खरीद और रजिस्ट्रेशन में पाइए ये बड़ा लाभ - GORAKHPUR NEWS

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद एनेक्सी भवन के लोकार्पित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. विकास कार्यों और कानून व्यव्स्था की समीक्षा के बाद उन्होंने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले और मंडल में चल रही विकास परियोजनाओं में गति लाने के लिए मैन पावर को बढ़ाएं, प्रोजेक्ट को लटकाए नहीं. इसके बाद योगी आदित्यनाथ अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर पहुंचे, जहां उन्होंने पीपल के पौधे का रोपण किया. फिर बिगड़ैल हाथी गंगाराम के लिए चिड़ियाघर में बनाए गए प्रदेश के पहले हाथी बाड़ा का भी उन्होंने लोकार्पण किया. काफी देर तक वह हाथी बाड़ा में अपने विधायकों, वन मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ टहलते रहे. इस दौरान हाथी गंगाराम को मुख्यमंत्री ने केला, नारियल, गुड और कई तरह की सामग्री भी खिलाई.

तय हो जवाबदेही: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हों, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. इसके साथ यह भी जरूरी है कि हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय करते हुए उनसे साप्ताहिक प्रगति ली जाए. हर प्रोजेक्ट की जिलाधिकारी या वरिष्ठ अधिकारी पंद्रह दिन पर समीक्षा करें, साथ ही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर एक निश्चित अवधि पर जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाए. उन्होंने जीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, गीडा समेत विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की ताजा प्रगति की जानकारी ली. कहा कि सभी परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए. अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठककर उन्हें विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं, उनसे मिलने वाले सुझावों पर भी ध्यान दें.

जन समस्याओं के निस्तारण में लाएं तेजी: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें. आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें.

उद्यमियों की समस्याओं का हो समाधान: बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गोरखपुर उद्यमियों के लिए पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है. अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करें. गीडा में उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने और शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन मशीनरी को मजबूत किया जाए. मुख्यमंत्री ने बैंकर्स मीट को व्यावहारिक बनाने की हिदायत देते हुए कहा कि जनपद के सीडी रेशियो को 58 प्रतिशत से 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रखने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पैट्रोलिंग और फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें. सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों. टेम्पो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो या ई रिक्शा की स्टीयरिंग नाबालिगों के हाथ में न हो. सभी स्ट्रीट वेंडर्स को तय वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाए.

यह भी पढ़ें : 22 रुपए किलो बेचिए अपनी 15 साल पुरानी कार, नई की खरीद और रजिस्ट्रेशन में पाइए ये बड़ा लाभ - GORAKHPUR NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.