बस्तीः जिले में प्यार के बंधन में मजहब की दीवार टूटने का मामला सामने आया है. एक मुस्लिम युवक का हिंदू समाज के नेताओं ने न सिर्फ गंगाजल से शुद्धिकरण कराया बल्कि उस हिंदू लड़की से उसकी हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कराई, जिससे वह 17 साल से प्रेम कर रहा था.
मगर मजहब की दीवार बीच में आने के कारण हाल ही में हिंदू लड़की की तरफ से मुस्लिम लड़के पर नगर थाने में लव जिहाद की एफआईआर भी कराई गई थी. इसके बाद बाद हिंदू संगठनों ने दोनों लोगों से बातचीत की. विश्व हिंदू महासंघ के नेताओं ने गंगाजल से मुस्लिम युवक का कुआनो नदी के किनारे शुद्धिकरण कराया और ऐलान किया कि दोनों लोगों को महाकुंभ में स्नान करने भी लेकर जाएंगे. मुस्लिम से हिंदू बने युवक को नौकरी देने का भी जिम्मा संगठन ने लिया है.
नगर बाजार निवासी सद्दाम हुसैन का गांव के ही युवती अन्नू सोनी से करीब 17 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से शादी करना संभव नहीं था. युवती ने कई बार शादी के लिए दबाव बनाया. लेकिन सद्दाम के परिजन युवती अपनाने के लिए तैयार नहीं हुए. इससे परेशान होकर युवती ने तीन दिन पहले पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दुष्कर्म, गर्भपात कराने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.
एसपी के आदेश पर नगर थाने में सद्दाम व उसके परिजनों पर केस दर्ज कर लिया. इसके कुछ ही देर बाद सद्दाम व युवती अन्नू सोनी ने नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया. यहां सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया. दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर जीने-मरने की कसम खाई. थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती ने तीन दिन पहले सद्दाम व उसके परिजनों पर केस दर्ज कराया था. अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है.
सद्दाम उर्फ शिव शंकर ने बताया कि हिंदू धर्म काफी दिनों से अच्छा लगता था, लेकिन मजहब की दीवार के कारण वह खुलकर से अपना नहीं पा रहा थे. जैसे ही उसे मौका मिला तो वह हिंदू संगठन की मदद से इस्लाम को छोड़कर अपनी मर्जी से हिंदू धर्म को अपना लिया है. इसके साथ ही अपनी प्रेमिका सोनी से मंदिर में शादी भी कर ली है. वहीं, अन्नू सोनी ने बताया कि उसके परिवार वाले शादी के लिए तो तैयार थे मगर सद्दाम के परिवार के लोग इस रिश्ते से कभी खुश नहीं थे. इसलिए सद्दाम ने अपने परिवार को छोड़कर पहले धर्म बदला और उसके बाद शादी की.
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि सद्दाम का धर्म परिवर्तन करने से पहले बाकायदा गंगाजल से कुआनो नदी के किनारे शुद्धिकरण कराया गया है. शुद्धिकरण करने के बाद ही उसकी शादी अन्नु सोनी से कराई गई है और शिव शंकर की पूरी मदद संगठन करेगा. मुस्लिम समाज के कुछ कट्टर नेता सद्दाम को धमकी दे रहे हैं. लेकिन सद्दाम अब शिव शंकर हो चुका है, इसलिए हिंदू संगठन उसके जान माल की भी सुरक्षा करेगा.
इसे भी पढ़ें-इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज