मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने जा रहा था परिवार, सड़क हादसे का हुआ शिकार, एक की मौत - ROAD ACCIDENT IN SHAHDOL

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ में कार से जा रहे परिवार के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल.

ROAD ACCIDENT IN SHAHDOL
प्रयागराज महाकुंभ जा रहे व्यक्ति की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 6:15 PM IST

शहडोल: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से प्रयागराज जा रहे कार सवार परिवार के एक सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के तहसील तिराहे पर हुई. कार सवार कई अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अनियंत्रित होक कार ड्राइवर से टकरा गई

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी किशन तिवारी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. सभी लोग इनोवा कार में सवार थे. जब उनकी कार जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के तहसील तिराहे पहुंची तो ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से कंट्रोल खो दिया. सड़क किनारे लगे डिवाइडर से कार टकरा गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर बैठे किशन तिवारी (38) की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

वहीं, मृतक किशन तिवारी के सास, ससुर और परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. पुलिस को सड़क दुर्घटना की जानकारी दी और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले पर जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने जानकारी दी है.

थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी कार में सवार होकर परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे. तभी डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई. जिसकी वजह से कार सवार युवक की मौत हो गई है. जबकि अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत के मामले पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details