शहडोल। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें किसी पुराने विवाद को लेकर एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी युवक का कान ही काट लिया. पीड़ित युवक कटा हुआ कान लेकर थाने में इसकी शिकायत करने पहुंचा. शिकायत के बाद पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुराने जमीनी विवाद में बहस,काटा कान
मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा का है. बताया जा रहा है कि स्वामीदीन वासुदेव और उसके पड़ोस में रहने वाले हीरालाल वासुदेव के बीच जमीनी मामले को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर अक्सर उनके बीच वाद विवाद होता रहता है. जमीनी विवाद को लेकर रंजिश रखना वाला हीरालाल फरसा लेकर स्वामीदीन के घर के सामने पहुंचा और अपशब्द कहने लगा.
स्वामीदीन के मना करने पर उसने फरसे से हमला करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद स्वामीदीन की पत्नी ने बीच बचाव कर फरसा छुड़ा लिया. तभी हीरालाल हाथ पैर से ही मारपीट करने लगा. इस दौरान हीरालाल ने मुंह से ही स्वामीदीन का दाहिना कान काट लिया. जिसके बाद कान का निचला हिस्सा हीरा के मुंह में ही रह गया. इस बीच पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया गया.