मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झगड़ा ऐसा बढ़ा कि पड़ोसी ने काट दिया युवक का कान, कटा कान लेकर थाने पहुंचा युवक - Shahdol Neighbor Cuts Man Ear - SHAHDOL NEIGHBOR CUTS MAN EAR

शहडोल में दो पड़ोसियों में मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक उतर आया. झगड़ा इतना बढ़ा कि एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी का कान काट लिया. घायल अवस्था में ही कटा कान लेकर युवक थाने पहुंच गया.

NEIGHBOR CUTS MAN EAR
पुराने जमीनी विवाद में बहस,काटा कान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 1:14 PM IST

शहडोल। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें किसी पुराने विवाद को लेकर एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी युवक का कान ही काट लिया. पीड़ित युवक कटा हुआ कान लेकर थाने में इसकी शिकायत करने पहुंचा. शिकायत के बाद पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुराने जमीनी विवाद में बहस,काटा कान

मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा का है. बताया जा रहा है कि स्वामीदीन वासुदेव और उसके पड़ोस में रहने वाले हीरालाल वासुदेव के बीच जमीनी मामले को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर अक्सर उनके बीच वाद विवाद होता रहता है. जमीनी विवाद को लेकर रंजिश रखना वाला हीरालाल फरसा लेकर स्वामीदीन के घर के सामने पहुंचा और अपशब्द कहने लगा.

स्वामीदीन के मना करने पर उसने फरसे से हमला करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद स्वामीदीन की पत्नी ने बीच बचाव कर फरसा छुड़ा लिया. तभी हीरालाल हाथ पैर से ही मारपीट करने लगा. इस दौरान हीरालाल ने मुंह से ही स्वामीदीन का दाहिना कान काट लिया. जिसके बाद कान का निचला हिस्सा हीरा के मुंह में ही रह गया. इस बीच पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया गया.

ये भी पढ़ें:

पड़ोसी ने बकरी के बच्चे का तोड़ा पैर, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में डाला डेरा

भिंड में पड़ोसियों से विवाद में हथियार के साथ हंगामा, वायरल हुआ घटना का वीडियो

कटा कान लेकर थाने पहुंचा युवक

इस घटना के बाद पीड़ित अपना कटा हुआ कान लेकर अमलाई थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हीरालाल वासुदेव और उसके लड़के रवि वासुदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इस मामले को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर राघवेंद्र द्विवेदी का कहना है कि "मामूली बात को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान एक ने दूसरे का कान काट लिया. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details