ETV Bharat / state

रीवा में पार्लियामेंट सब इंजीनियर के घर लाखों की चोरी, महाकुंभ गया था पूरा परिवार - REWA THEFT NEWS

रीवा में पार्लियामेंट सब इंजीनियर के घर लाखों की चोरी का मामला, 20 लाख का माल ले उड़े चोर

REWA THEFT NEWS
रीवा में पार्लियामेंट सब इंजीनियर के घर लाखों की चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 10:21 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 11:08 PM IST

रीवा: जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक खाली घर में लाखों की चोरी हो गई. पूरा परिवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गया था. वहां पहुंचते ही इधर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. सूचना मिलने पर पूरा परिवार वापस आया. चोरी दरवाजे के रास्ते नहीं बल्कि छत के रास्ते की गई है. पीड़ित ने पड़ोसियों पर चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक उनके घर से तकरीबन 20 लाख रुपए की चोरी हुई है. जिसमें सोने, चांदी से बने जेवरात नगदी और एक कैमरा शामिल है.

रीवा में पार्लियामेंट सब इंजीनियर के घर 20 लाख की चोरी

मामला गढ़ थाना क्षेत्र स्थित लालगांव चोकी अंतर्गत बांस गांव की है. जहां के निवासी आशीष पटेल जोकि संसद भवन में बतौर सब इंजिनियर पदस्थ हैं. बीती 7 फरवरी की रात अपनी बेटी का मुंडन संस्कार करवाने और प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले थे. प्रयागराज पहुंचकर आशीष ने जिस दिन गंगा स्नान किया, उसी दिन उन्हें खबर मिली कि, उनके घर में चोरी हो गई है. वे तुरंत परिवार सहित वापस घर लौट आए. उन्होंने देखा तो मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है.

(null)

जब वे ताला खोलकर अंदर गए, तो देखा घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी के साथ ही सारे सूटकेश और पेटियां खुली हुई थी. आशीष पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा, "इस घटना को उनके पड़ोसियों द्वार अंजाम दिया गया है. छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की गई है."

20 लाख का माल पार, ज्वेलरी सहित कैश गायब

आशीष ने बताया की "उनके घर से तकरीबन 20 लाख रुपए की चोरी हुई है. जिसमें 15 से 20 तोला सोना, 3 किलो चांदी से बने जेवरात. एक डीएसएलआर कैमरा और नगदी की चोरी हुई है. आशीष के मुताबिक उन्हें आशंका है की पड़ोसियों ने ही सूने आवास को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर बाजू में होने के कारण वह खपरैल वाले छत के रास्ते से उनके घर पर प्रवेश हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया."

घटना की जांच में जुटी पुलिस: एसपी विवेक सिंह

मामले पर एसपी विवेक सिंह का कहना है "एक शिकायत प्राप्त हुई थी, गढ़ थाना क्षेत्र के निवासी ने शिकायत की थी कि परिवार के साथ वह प्रयागराज गए हुए थे. तभी उनके सूने आवास पर चोरी हुई है. बताया गया की खपरैल वाले घर में घुसकर चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है. सोने चांदी से बने जेवरात के अलावा अन्य सामान की चोरी की गई है. मामले की शिकायत प्राप्त करके पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."

रीवा: जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक खाली घर में लाखों की चोरी हो गई. पूरा परिवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गया था. वहां पहुंचते ही इधर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. सूचना मिलने पर पूरा परिवार वापस आया. चोरी दरवाजे के रास्ते नहीं बल्कि छत के रास्ते की गई है. पीड़ित ने पड़ोसियों पर चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक उनके घर से तकरीबन 20 लाख रुपए की चोरी हुई है. जिसमें सोने, चांदी से बने जेवरात नगदी और एक कैमरा शामिल है.

रीवा में पार्लियामेंट सब इंजीनियर के घर 20 लाख की चोरी

मामला गढ़ थाना क्षेत्र स्थित लालगांव चोकी अंतर्गत बांस गांव की है. जहां के निवासी आशीष पटेल जोकि संसद भवन में बतौर सब इंजिनियर पदस्थ हैं. बीती 7 फरवरी की रात अपनी बेटी का मुंडन संस्कार करवाने और प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले थे. प्रयागराज पहुंचकर आशीष ने जिस दिन गंगा स्नान किया, उसी दिन उन्हें खबर मिली कि, उनके घर में चोरी हो गई है. वे तुरंत परिवार सहित वापस घर लौट आए. उन्होंने देखा तो मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है.

(null)

जब वे ताला खोलकर अंदर गए, तो देखा घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी के साथ ही सारे सूटकेश और पेटियां खुली हुई थी. आशीष पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा, "इस घटना को उनके पड़ोसियों द्वार अंजाम दिया गया है. छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की गई है."

20 लाख का माल पार, ज्वेलरी सहित कैश गायब

आशीष ने बताया की "उनके घर से तकरीबन 20 लाख रुपए की चोरी हुई है. जिसमें 15 से 20 तोला सोना, 3 किलो चांदी से बने जेवरात. एक डीएसएलआर कैमरा और नगदी की चोरी हुई है. आशीष के मुताबिक उन्हें आशंका है की पड़ोसियों ने ही सूने आवास को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर बाजू में होने के कारण वह खपरैल वाले छत के रास्ते से उनके घर पर प्रवेश हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया."

घटना की जांच में जुटी पुलिस: एसपी विवेक सिंह

मामले पर एसपी विवेक सिंह का कहना है "एक शिकायत प्राप्त हुई थी, गढ़ थाना क्षेत्र के निवासी ने शिकायत की थी कि परिवार के साथ वह प्रयागराज गए हुए थे. तभी उनके सूने आवास पर चोरी हुई है. बताया गया की खपरैल वाले घर में घुसकर चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है. सोने चांदी से बने जेवरात के अलावा अन्य सामान की चोरी की गई है. मामले की शिकायत प्राप्त करके पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."

Last Updated : Feb 17, 2025, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.