मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त, नर्मदा एक्सप्रेस को बुढार स्टेशन पर रोका

शहडोल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिससे कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

shahdol rail accident
शहडोल में मालगाड़ी हुई बेपटरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 7:36 PM IST

शहडोल:शहडोल जिले में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही है एक मालगाड़ी रविवार को अचानक बेपटरी हो गई. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मालगाड़ी के कुछ डिब्बे जरूर पटरी से उतर गए, जिससे मालगाड़ी के कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. जहां गिट्टी से लोड होकर BOB मालगाड़ी रेल यार्ड से निकलकर मेन लाइन की ओर बढ़ ही रही थी. तभी अचानक पोंडा नाला के पास एक-एक करके मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. जैसे ही इस घटना के बारे में स्थानीय रेल प्रबंधन को पता लगा, रेल प्रबंधन के आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पटरी और पहिए की जो स्थिति मौके पर है वह किसी बड़ी लापरवाही का परिणाम है. ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मशीन बुलाई गई है. रास्ता बहाल करने का कार्य लगातार जारी है. गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

कई ट्रेन प्रभावित (ETV Bharat)

यात्रियों की बढ़ी परेशानी
हादसे के बाद कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं. अप लाइन सहित थर्ड लाइन प्रभावित हो गया है. इस कारण बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन को बुढार रेलवे स्टेशन में ही पिछले कई घंटे से रोका गया गया है. इसी प्रकार अन्य रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों को रोका जा रहा है.

मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे (ETV Bharat)

Also Read:

ट्रेन में चढ़ते समय बिगड़ा नाबालिग का संतुलन, फरिश्ता बनकर आया RPF जवान और बचा ली जान

छतरपुर में खड़ी खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस में हुई स्पार्किंग, आग की खबर से मंचा हड़कंप

कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
इस पूरे घटना को लेकर शहडोल रेलवे स्टेशन के ARM आरएस मोहंती ने बताया कि, ''BOB मालगाड़ी के कुछ डिब्बे स्टेशन के पास ही पटरी से उतर गए. कुछ ट्रेन प्रभावित हुई हैं, राहत कार्य जारी है. जल्द लाइन बहाल हो जाएगी.'' इस घटना के पीछे वजह क्या रही इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details