मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

WPL में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाएंगी शहडोल की 2 बेटियां, नीता अंबानी ने जताया भरोसा - SHAHDOL CRICKETER SANSKRITI GUPTA

शहडोल की महिला क्रिकेटर संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस की टीम ने मिनी ऑक्शन में खरीदा है. वो वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलेंगी.

SHAHDOL CRICKETER SANSKRITI GUPTA
WPL में संस्कृति गुप्ता मचाई धूम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 9:06 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश का शहडोल जिला भले ही आदिवासी बाहुल्य जिला है, लेकिन खेल की दुनिया में यहां के खिलाड़ियों ने शहडोल का नाम देश दुनिया में दर्ज कर दिया है. पूजा वस्त्राकर जहां भारतीय महिला टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से खेलती हैं. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. अभी हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में शहडोल की एक और क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस की टीम में अपनी जगह बनाई है.

मुंबई इंडियंस ने संस्कृति गुप्ता को खरीदा

क्रिकेट की दुनिया में शहडोल लगातार अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है. पूजा वस्त्राकर के बाद अब शहडोल की एक और क्रिकेटर ने वोमेन्स प्रीमियर लीग में अपनी जगह बना ली है. हाल ही में हुए मिनी ऑप्शन में शहडोल की महिला क्रिकेटर संस्कृति गुप्ता को वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है. संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपए में अपनी टीम में रखा है.

स्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस ने खरीदा (ETV Bharat)

मुंबई इंडियंस में शहडोल की 2 क्रिकेटर

महिला क्रिकेट की बात करें तो मध्य प्रदेश का शहडोल जिला भले ही आदिवासी बाहुल्य जिला है, लेकिन यहां की वीमेंस क्रिकेटर लगातार अपने खेल से एक अलग पहचान बना रही हैं. पूजा वस्त्रकार जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं. वहीं वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. वहीं अब शहडोल संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस की टीम से खेलेंगी.

मध्य प्रदेश की सीनियर टीम से खेलती है संस्कृति गुप्ता (ETV Bharat)

कौन हैं संस्कृति गुप्ता?

शहडोल क्रिकेट एकेडमी के कोच सोनू रॉबिंसन ने बताया कि "संस्कृति जब 13 साल की उम्र की थी, तब शहडोल में क्रिकेट खेलने के लिए आई थी. वो सीधी की रहने वाली है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट की एबीसीडी शहडोल से सीखा है और यहीं किराए के रूम पर रहती थीं. वह रोज क्रिकेट की प्रैक्टिस करती थी. कई सालों तक शहडोल से क्रिकेट खेला और मध्य प्रदेश की टीम तक अपना सफर तय कर लिया था."

ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं संस्कृति गुप्ता (ETV Bharat)

कोच सोनू रॉबिंसन ने बताया, "2 साल पहले खेल युवा कल्याण विभाग की क्रिकेट अकादमी शिवपुरी के लिए जबलपुर में सेलेक्ट हो गई थीं. इसके बाद वह शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में चली गईं. वहीं पर रहते हुए वो मध्य प्रदेश की टीम में लगातार खेलती रहीं. संस्कृति गुप्ता वर्तमान में मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की सीनियर टीम से खेलती हैं. इनकी उम्र 19 वर्ष की है और वह एक अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अभी वर्तमान में चल रहे वनडे मैच में संस्कृति गुप्ता बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.

संस्कृति गुप्ता लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं और ऑफ ब्रेक स्पिन बॉलर हैं. एक तरह से ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में खेलती हैं. पिछले कुछ सालों से संस्कृति गुप्ता ने जहां भी मौका मिला बेहतर खेल दिखाया है. जिसकी बदौलत संस्कृति गुप्ता को लगातार अचीवमेंट मिल रही है और अब वह वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलती नजर आएंगी."

वीमेंस प्रीमियर लीग में संस्कृति गुप्ता दिखाएंगी दम (ETV Bharat)

शहडोल के लिए बड़ी अचीवमेंट

संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदीबताते हैं कि "जिस तरह से शहडोल का क्रिकेट आगे बढ़ता जा रहा है. पूजा वस्त्राकर का भारतीय टीम से लगातार खेलना, हिमांशु मंत्री और कुमार कार्तिकेय जैसे खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश की रणजी टीम से खेलना, संस्कृति गुप्ता पहले से ही मध्य प्रदेश की सीनियर टीम से खेल रही हैं और अब जिस तरह से उन्हें वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया है. उससे शहडोल के उन युवा खिलाड़ियों का प्रोत्साहन होगा, जो लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details