भोपाल: नए साल में कुछ नया करने की हसरत लेकर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने नई शुरुआत की है. प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने नए साल में सेल्फी से सद्भाव शुरुआत की है. उनके बंगले पर आने वाले आम लोग और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री खुद सेल्फी लेते हैं. फिर कार्यकर्ताओं और उनसे मिलने आने वाले आम लोगों से साझा करते हैं. उन्होंने इसे अपनत्व की सेल्फी नाम दिया है. हालांकि कांग्रेस ने मंत्री जी के इस अंदाज पर सवाल उठाया है. साथ ही कहा है कि बेहतर हो मंत्रीजी सेल्फी लेने के बजाए जनता की समस्याएं सुलझाएं. सेल्फी के बजाए ये मुस्कान संतुष्टि की होगी.
मंत्रीजी की अपनेपन वाली सेल्फी
मध्य प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने नए साल में नई शुरुआत की है. आमतौर पर जनता से जुड़े कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और आम लागों का मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह रहता है. मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने सेल्फी को कार्यकर्ताओं और आम लोगों को साधने का हथियार बना लिया है. इसे अपनत्व सेल्फी का नाम दिया है. बंगले पर आने वाले कार्यकर्ता और आम लोगों को मंत्री अपनेपन का अहसास हो सके, इसके लिए मंत्रीजी ने ये तरीका खोज लिया. जिसमें मंत्री राकेश शुक्ला उनके बंगले पर आने वाले कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ खुद मोबाइल से सेल्फी लेते हैं, फिर ये सेल्फी कार्यकर्ताओं ओर आने वाले लोगों को देते हैं. "ईटीवी भारत ने मंत्री राकेश शुक्ला से जनता से कनेक्ट के इस नए फार्मूले पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका."
- मध्य प्रदेश में '4 के' की सरकार, मैं बिना सबूत के नहीं बोलता, जीतू पटवारी का बड़ा बयान
- नेताजी जरा हटके! गोल गप्पे देख ऊर्जा मंत्री के मुंह में आया पानी, सड़क किनारे चटकारे लेकर खाई चाट
सेल्फी से समस्या हल हो जाएगी क्या
उधर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला की इस अपनत्व सेल्फी पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस नेत्री संगीता शर्मा ने सवाल किया है कि "मंत्री राकेश शुक्ला को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि क्या सेल्फी लेने भर से उनसे मिलने आने वाले आम लोगों की समस्याएं हल हो जाएंगी? मंत्रीजी को तो फार्मूला तलाशना चाहिए कि किस तरह से वे जनता की समस्याएं हल कर सकें, लेकिन ऊपर से नीचे तक सब फोटो खिंचवाने का ही ट्रेंड चल रहा है."