ETV Bharat / state

दाना-पानी देकर सोया, सुबह 35 कबूतर मिले लापता, उड़ान स्पर्धा जीतने वाला कबूतर भी ले उड़े चोर - BHOPAL 35 PIGEONS THEFT

भोपाल के युवक को बचपन से कबूतर पालने का शौक था. उसका कबूतर लगातार 12 घंटे उड़ान भरने का रिकॉर्ड भी बना चुका है.

Bhopal 35 pigeons theft
35 कबूतर ले उड़े चोर (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 6:56 PM IST

भोपाल: कबूतर चोरी का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. गौतम नगर थाने में पिंजरा सहित कबूतरों की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया गया कि भोपाल के एक युवक को बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसके पाले हुए कबूतर ने सबसे ज्यादा समय तक उड़ान भरने का रिकार्ड भी बनाया है. वहीं, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

35 कबूतर ले उड़े चोर

राजधानी भोपाल में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोर सोने चांदी या फिर नगदी नहीं बल्कि 35 कबूतर ले उड़े. बदमाशों ने 2 मंजिले मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि "गौतम नगर थाना क्षेत्र के बैरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय जुनैद मोहम्मद कुरैशी जो कि बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. उसे बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसने अपने घर की छत पर कबूतरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था कर रखी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए रात करीब ढाई बजे जुनैद कबूतरों को देखने छत पर गया. इस समय उसने कबूतरों को दाना-पानी दिया और वीडियो भी बनाया. इसके बाद वह घर में आकर सो गया. वहीं, जब सुबह 7 बजे देखा तो उसके 35 कबूतर लापता थे. चोरी हुए कबूतरों में 33 सफेद जबकि दो काले रंग के कबूतर शामिल हैं."

भोपाल में पालतू कबूतरों की चोरी (ETV Bharat)

करीब 12 घंटे उड़ान भरने का है रिकॉर्ड

चोरों ने 2 मंजिल मकान की छत से 35 कबूतरों को वहां रखे पिंजरे में भर कर ले गए हैं. इनमें वह कबूतर भी शामिल है, जिसने उड़ान स्पर्धा में 11 घंटे 50 मिनट तक लगातार उड़ान भरकर पहला स्थान हासिल किया था. भोपाल शहर में लगने वाले पक्षियों के बाजार में भी जुनैद ने कबूतरों को जाकर देखा, लेकिन उसके कबूतर नहीं मिले. जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

भोपाल: कबूतर चोरी का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. गौतम नगर थाने में पिंजरा सहित कबूतरों की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया गया कि भोपाल के एक युवक को बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसके पाले हुए कबूतर ने सबसे ज्यादा समय तक उड़ान भरने का रिकार्ड भी बनाया है. वहीं, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

35 कबूतर ले उड़े चोर

राजधानी भोपाल में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोर सोने चांदी या फिर नगदी नहीं बल्कि 35 कबूतर ले उड़े. बदमाशों ने 2 मंजिले मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि "गौतम नगर थाना क्षेत्र के बैरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय जुनैद मोहम्मद कुरैशी जो कि बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. उसे बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसने अपने घर की छत पर कबूतरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था कर रखी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए रात करीब ढाई बजे जुनैद कबूतरों को देखने छत पर गया. इस समय उसने कबूतरों को दाना-पानी दिया और वीडियो भी बनाया. इसके बाद वह घर में आकर सो गया. वहीं, जब सुबह 7 बजे देखा तो उसके 35 कबूतर लापता थे. चोरी हुए कबूतरों में 33 सफेद जबकि दो काले रंग के कबूतर शामिल हैं."

भोपाल में पालतू कबूतरों की चोरी (ETV Bharat)

करीब 12 घंटे उड़ान भरने का है रिकॉर्ड

चोरों ने 2 मंजिल मकान की छत से 35 कबूतरों को वहां रखे पिंजरे में भर कर ले गए हैं. इनमें वह कबूतर भी शामिल है, जिसने उड़ान स्पर्धा में 11 घंटे 50 मिनट तक लगातार उड़ान भरकर पहला स्थान हासिल किया था. भोपाल शहर में लगने वाले पक्षियों के बाजार में भी जुनैद ने कबूतरों को जाकर देखा, लेकिन उसके कबूतर नहीं मिले. जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.