भोपाल: कबूतर चोरी का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. गौतम नगर थाने में पिंजरा सहित कबूतरों की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया गया कि भोपाल के एक युवक को बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसके पाले हुए कबूतर ने सबसे ज्यादा समय तक उड़ान भरने का रिकार्ड भी बनाया है. वहीं, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
35 कबूतर ले उड़े चोर
राजधानी भोपाल में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोर सोने चांदी या फिर नगदी नहीं बल्कि 35 कबूतर ले उड़े. बदमाशों ने 2 मंजिले मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि "गौतम नगर थाना क्षेत्र के बैरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय जुनैद मोहम्मद कुरैशी जो कि बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. उसे बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसने अपने घर की छत पर कबूतरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था कर रखी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए रात करीब ढाई बजे जुनैद कबूतरों को देखने छत पर गया. इस समय उसने कबूतरों को दाना-पानी दिया और वीडियो भी बनाया. इसके बाद वह घर में आकर सो गया. वहीं, जब सुबह 7 बजे देखा तो उसके 35 कबूतर लापता थे. चोरी हुए कबूतरों में 33 सफेद जबकि दो काले रंग के कबूतर शामिल हैं."
- गुजरात में बैठ मध्य प्रदेश से कारों की चोरी, बड़वानी पुलिस ने याद दिलाई नानी
- 575 CCTV खंगाले, 4 हजार किमी किया सफर, तब पुलिस के हाथ आए शातिर चोर
करीब 12 घंटे उड़ान भरने का है रिकॉर्ड
चोरों ने 2 मंजिल मकान की छत से 35 कबूतरों को वहां रखे पिंजरे में भर कर ले गए हैं. इनमें वह कबूतर भी शामिल है, जिसने उड़ान स्पर्धा में 11 घंटे 50 मिनट तक लगातार उड़ान भरकर पहला स्थान हासिल किया था. भोपाल शहर में लगने वाले पक्षियों के बाजार में भी जुनैद ने कबूतरों को जाकर देखा, लेकिन उसके कबूतर नहीं मिले. जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.