नई दिल्ली:किराड़ी इलाके में काफी दिनों पहले सीवर लाइन डाली गई थी. इस सीवर लाइन के मैनहोल सड़क के लेवल से इतने ऊंचे हैं कि यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. मैनहॉल के कारण गालियों में बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है. आपातकालीन स्थिति में यहां ना तो एम्बुलेंस आ पाती है और ना ही दमकल विभाग की कोई भी गाड़ी.
सीवर लाइनों के निर्माण में बरती गई लापरवाही साफ दिखाई दे रही है, मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग ने निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और न ही अपनी गलती सुधारने का कोई प्रयास किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसे बने करीब पांच से छह महीने हो चुके हैं, लेकिन अब भी इसका काम अधर में लटका हुआ है. सड़क का काम भी पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में यहां चार पहिया कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाती है.
यह भी पढ़ें-NEET UG रिजल्ट को लेकर नहीं थम रहा विरोध, यूथ कांग्रेस के बाद ABVP और आइसा का प्रदर्शन का ऐलान