छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नौतपा से पहले ही ये शहर बना तंदूर, कूलर एसी सब हुआ फेल, पब्लिक का निकला तेल - Nautapa 2024

Heat Wave in chhattisgarh छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है.और तो और नौतपा की शुरुआत भी हो चुकी है.लेकिन छत्तीसगढ़ के कई शहर नौतपा से पहले ही तंदूर बने हुए हैं.जहां पर लोगों को गर्मी ने परेशान कर रखा है.कूलर, एसी सब फेल हो गया है.severe heat in Durg

Heat Wave in chhattisgarh
नौतपा से पहले ही ये शहर बना तंदूर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 10:07 AM IST

रायपुर:रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में बीते एक सप्ताह से बदली बारिश और अंधड़ की वजह से गर्मी और उमस भी बढ़ गई है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर बारिश होने के साथ राजनांदगांव और बालोद में भी बारिश दर्ज की गई है. अगले 24 घंटे तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

जानिए कब आएगा मॉनसून : 27 मई यानी कि सोमवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है. जिसके कारण गर्मी और भी बढ़ेगी. 25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है जो 2 जून तक चलेगा. मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून है.उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून पहुंच जाएगा.

''एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है जो की समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से आने वाले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन सोमवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है." गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक

शुक्रवार दुर्ग रहा सबसे गर्म :शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 43.02 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान. 28.7 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया.

नौतपा में टूट सकता है गर्मी का रिकॉर्ड, आसमान से बरसेगी आफत,गर्भवती स्त्रियां इन बातों का रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details