राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज से फिर पलटेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन इलाकों में ओलो के साथ होगी बारिश - RAJASTHAN MAUSAM

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज बरसात के साथ ओलावृष्टि भी होगी, वहीं शीत लहर अपने प्रभावी रूप में नजर आएगी.

कड़ाके की सर्दी
कड़ाके की सर्दी (फोटो ईटीवी भारत GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 9 hours ago

जयपुर. प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने शुक्रवार 10 जनवरी को बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है. बीती रात प्रदेश के आठ शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे या आसपास रहा. दिन के वक्त धूप खिलने से सर्दी से हल्की राहत महसूस होती है, लेकिन हवा में गलन के कारण सर्दी का प्रभाव भी कंपकपी छुड़ा रहा है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अगले 24 घंटों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से दिन-रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में बारिश की संभावना है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने बीकानेर जिले के साथ-साथ संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

11 जनवरी को भी होगी बारिश : मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार 11 जनवरी को राजस्थान की 15 जिलों में शीतलहर और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले 6 जिले अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और नागौर में ओलावृष्टि के आसार हैं. जबकि मौसम विभाग के मुताबिक येलो अलर्ट वाले राज्य के 9 जिले बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर में हल्की बारिश के साथ कोहरा छाए रह सकता है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.

पढ़ें: राजस्थान के 23 जिलों में इस तारीख तक स्कूलों में छुट्टियां, 10 जनवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

आज शाम से बदल सकता मौसम : बीकानेर संभाग के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम के सक्रिय होने से इसका असर नजर आएगा. बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ में बादल छा सकते हैं. आज और कल बारिश के साथ कोहरा छाने के बीच हल्की ओलावृष्टि भी होगी. वहीं रविवार 12 तारीख और सोमवार 13 जनवरी को कई शहरों में कोहरा भी छाने का अलर्ट जारी किया गया है. 15 और 16 जनवरी से प्रदेश में एक और नया सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है. जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं.

मौसम विभाग अलर्ट (फोटो ईटीवी भारत)

आठ शहरों में 5 डिग्री के आसपास तापमान : प्रदेश में गलन भरी ठंड के बीच तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हुई है. लेकिन ठंडी हवाओं के असर से मौसम का मिजाज बदला है. गुरुवार रात को पूर्वी राजस्थान के करौली में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हनुमानगढ़ के संगरिया 4.2 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे कम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा. 5 डिग्री तापमान के आसपास वाले अन्य शहरों में फतेहपुर 3.4, दौसा 4.3, चूरू 5.4 , गंगानगर और अलवर में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

कोहरे से जनजीवन प्रभावित (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, इस तारीख से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

जनजीवन प्रभावित : धौलपुर में दो दिन धूप खुलने के बाद शुक्रवार को फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई. वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे सफर कर रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए लोग अलावों का सहारा ले रहे हैं. गत 15 दिन से धौलपुर जिले में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया है.

कोहरे ने रोकी रफ्तार (फोटो ईटीवी भारत)

सर्दी का सितम :भरतपुर में भी दो दिन तक कड़क धूप खिलने के बाद शुक्रवार को जिलेभर में कोहरा छाया रहा. सुबह से ही आसमान पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई. ठंड और कोहरे के इस अचानक बढ़े प्रकोप ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला. शुक्रवार सुबह जिले में कोहरा इतना घना था कि महज 10-15 मीटर तक ही साफ दिखाई दे रहा था. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कोहरे के बने रहने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details